Revolt motors की तरफ से Revolt rv400 electric bike को एक नए कलर एडिशन में लॉन्च किया गया है। Revolt 400 इलेक्ट्रिक बाइक के इस नए एडिशन में क्या-क्या खूबियां है आईए जानते हैं।

Title 2

Revolt rv400 को नया Lightning Yellow कलर में लॉन्च किया गया है।

ब्लैकआउट अंडरबॉडी, लोअर फेयरिंग और व्हील्स इस बाइक के विजुअल कंट्रास्ट को बेहतर बनाता है और स्पोर्टी लुक देता है।

Revolt rv400 electric bike में 3.24kWh क्षमता वाले लिथियम आयन बैटरी के साथ 3kW के मिड ड्राइव मोटर को जोड़ा गया है।

स्टैंडर्ड चार्जर से यह बाइक 4.5 घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की क्लेम्ड रेंज के साथ इसकी टॉप स्पीड 85 किमी/घंटे की रफ्तार हो सकती है।

Revolt motors ने इससे पहले, स्टील्थ ब्लैक लिमिटेड एडिशन और इंडिया ब्लू क्रिकेट स्पेशल एडिशन शेड्स में पेश की थी। Revolt rv400 कॉस्मिक ब्लैक और मिस्ट ग्रे कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है।

Revolt rv400 में कंपनी की तरफ से 5 साल या 75000 किलोमीटर की बैट्री वारंटी और 5 साल या 75000 किलोमीटर की प्रोडक्ट वारंटी और चार्ज में 2 साल की वारंटी मिलती है।

RV400 की टॉप वैरियंट की कीमत सब्सिडी के बाद 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आप इसे 499 में बुक कर सकते हैं।