बजाज ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट प्रोसेस हुई आसान

अगर आप ऑटो रिक्शा/इलेक्ट्रिक रिक्शा लेने का सोच रहे हैं, तो बजाज ऑटो इ रिक्शा एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है और अगर आप बजाज ऑटो रिक्शा फाइनेंस या इलेक्ट्रिक रिक्शा फाइनेंस कराने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Bajaj auto rickshaw down payment कितना करना होगा, बजाज ऑटो रिक्शा फाइनेंस पर लेने की क्या प्रक्रिया है, उससे संबंधित क्या क्या Documents जमा करने होंगे और ऑटो इ रिक्शा को लोन पर कैसे लें? इसकी जानकारी देने वाले हैं।

बजाज ऑटो रिक्शा के लिए न्यूनतम डाउन पेमेंट क्या है?

आपको बता दूं मार्केट में इस समय बजाज ऑटो रिक्शा के कुल 7 models उपलब्ध है इनमें से तीन मॉडल बजाज इलेक्ट्रिक रिक्शा है, मॉडल की कीमत अलग अलग है और कीमत के अनुसार Bajaj auto rickshaw down payment की राशि भी अलग अलग हो सकती है।

जैसा कि हमने पता किया है Bajaj auto rickshaw finance कराने पर Bajaj auto rickshaw down payment की राशि जो आपको देनी होगी वह ऑटो रिक्शा की कीमत की करीब 10% से 20% होगी और इसके अलावा जो शेष राशि होगा वह आपको किस्तों में चुकाना होगा। 

फाइनेंस कराने पर, ऑटो रिक्शा की कीमत और आपके द्वारा जमा किए गए डाउन पेमेंट की राशि के हिसाब से  बैंकों द्वारा आपको लोन मुहैया करा दी जाती है, और इस राशि को आपको किस्तों में चुकाना होता है। लोन की राशि को चयनित समय (6 माह से 3 साल या 5 साल) पर ब्याज के साथ चुकाना होता है, इस लोन पर ब्याज दर 7-17.5% (बैंक के आधार पर कम या ज्यादा) तक हो सकती है।

बाजार में बजाज ऑटो रिक्शा के कुल 7 मॉडल उपलब्ध है, यहां आप साथ उन 7 मॉडल की कीमत और साथ में Bajaj auto rickshaw down payment की राशि देख सकते हैं –

बजाज ऑटो रिक्शा की कीमत

Bajaj Auto RickshawStarting PriceMinimum Down PaymentBajaj Finance
Bajaj RE E TEC 9.0₹3,00,000₹30,000 – ₹60,000(Min. ₹10,000)
Bajaj Maxima Cargo E TEC 9.0₹3,56,000₹35,600 – ₹71,200(Min. ₹10,000)
Bajaj Maxima XL Cargo E TEC 12.0₹3,77,000₹37,700 – ₹75,400(Min. ₹10,000)
Bajaj RE (Petrol)₹2,34,000₹23,400  ₹46,800 (Min. ₹10,000)
Bajaj Maxima Z₹1,96,000₹19,600 – ₹29,200(Min. ₹10,000)
Bajaj Maxima X Wide₹2,45,000₹24,500 – ₹49,000(Min. ₹10,000)
Bajaj Maxima C₹2,83,000₹28,3000 – ₹56,600(Min. ₹10,000)

बजाज ऑटो रिक्शा फाइनेंस कहां से करें?

बजाज ऑटो रिक्शा फाइनेंस कराने के लिए आप कंपनी के नजदीकी शोरूम में जाकर आसानी से पता कर सकते हैं, कंपनी की शोरूम में ऑटो रिक्शा फाइनेंस करने वाले पार्टनर बैंक उपस्थित रहते हैं, जो आवश्यक दस्तावेज, डाउन पेमेंट की राशि, समय, ब्याज दर और टर्म एंड कंडीशन आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देकर आसानी से लोन मुहैया करा देते हैं।

इसके अलावा देश के अधिकतम राष्ट्रीयकृत बैंक, योजना के तहत ऑटो रिक्शा के लिए लोन मुहैया कराते हैं आप स्वयं इन बैंकों से संपर्क करके लोन फाइनेंस करा सकते हैं। लेकिन इन बैंकों से स्वयं लोन लेने में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन जैसी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है जो की एक जटिल और कठिन कार्य हो जाता है। 

बजाज ऑटो रिक्शा को लोन पर लेने की प्रक्रिया

बजाज ऑटो रिक्शा को लोन पर कैसे ले सकते हैं?, फाइनेंस करवाने की क्या प्रक्रिया है और आप कैसे इसका डाउन पेमेंट कैसे कर सकते हैं। आईए देखते हैं –

आप चाहे तो किसी भी बैंक से या फिर बजाज ऑटो रिक्शा के शोरूम में जाकर बजाज फाइनेंस से लोन फाइनेंस करा सकते हैं। Bajaj Finance, बजाज की खुद की फाइनेंस कंपनी है तो आप बजाज फाइनेंस से भी आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं।

Bajaj Auto Rickshaw को Bajaj Finance से Loan पर कैसे लें?

बजाज फाइनेंस से ऑटो रिक्शा फाइनेंस कराने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, आपको बस बजाज ऑटो रिक्शा के शोरूम में जाना है और वहां पर जो भी ऑफिसर होंगे वह आपको पूरी जानकारी दे देंगे और आपको Bajaj auto rickshaw को लोन में लेने की प्रक्रिया बहुत आसानी से बता देंगे।

सबसे पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि आप यहां पर बजाज ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट कितना करना चाहते हैं और कौन सा Bajaj auto rickshaw का मॉडल लेना चाहते हैं। हर मॉडल का मिनिमम डाउन पेमेंट भी अलग-अलग हो सकता है।

जरूरी नहीं है कि आप minimum down payment हीं करें, आप क्षमता के हिसाब से ज्यादा डाउन पेमेंट की राशि भी जमा कर सकते हैं। इससे आपका loan का अमाउंट कम रहेगा और उसमें इंट्रेस्ट भी कम लगेगा, जिससे ऑटो रिक्शा टोटल प्राइस का कम हो जाएगी।

इसके बाद आप बजाज ऑटो रिक्शा शोरूम से लोन पर लगने वाले ब्याज दर, डाउन पेमेंट की अवधि, आवश्यक दस्तावेज और उसकी ऑन रोड प्राइस क्या है यह सब मालूम कर ले, ऑन रोड प्राइस में कई चीजे जोड़ी जाती है जैसे कि RTO price, Tax, Isurance, और अन्य कई चीज जो कि आपको वहां पर पता चल जाएगी।

शोरूम/एजेंसी द्वारा बताए अनुसार आवश्यक दस्तावेज जमा कर आप आसानी से ऑटो रिक्शा फाइनेंस करा सकते हैं और आसान किस्तों में बजाज ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट कर सकते हैं।

ऑटो रिक्शा लोन बैंक से कैसे लें?

ऑटो रिक्शा लोन आप स्वयं बैंकों से भी ले सकते हैं देश में अधिकतर राष्ट्रीय कृत बैंक गाड़ियों (2W/3W) के लिए लोन देती है।

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आप किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं इसके पश्चात आपको उस बैंक में विजिट करके लोन लेने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर, डाउन पेमेंट अमाउंट, ईएमआई और अन्य जरूरी जानकारी पता करनी होगी। अलग-अलग बैंकों के अनुसार नियम व शर्तें अलग-अलग हो सकते हैं।

बैंक द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ लोन के लिए आवेदन करना होगा। बैंक आपके आवेदन के साथ डॉक्यूमेंट की वेरीफिकेशन करेगा और सब कुछ सही पाने के बाद आपको लोन की अनुमति देगा।

बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया लंबी होती है और दस्तावेजों में कुछ खामियां पाई जाने पर बार-बार बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, इस कारण बैंक से लोन लेना काफी कठिन हो जाता है। इसकी तुलना में शोरूम या एजेंसी से लोन फाइनेंस कराना काफी आसान है।

बजाज ऑटो रिक्शा को डाउन पेमेंट पर लेने के फायदे

चलिए अब मैं आपको बताता हूं Bajaj auto rickshaw को डाउन पेमेंट पर यानी की finance करवाने के क्या फायदे हैं, और क्यों आपको इसे लोन पर लेना चाहिए।

सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ऑटो रिक्शा की पूरी कीमत एक साथ नहीं चुकानी पड़ती और auto rickshaw down payment के रूप में कुल कीमत का कुछ प्रतिशत ही देना पड़ता है। बाकी की राशि लोन के रूप में फाइनेंस हो जाती है जिसे आप हर महीने इंटरेस्ट के साथ आसानी से चुका सकते हैं, जिससे ज्यादा बोझ आपके ऊपर नहीं आता है।

बजाज ऑटो रिक्शा के लिए लिए गए लोन को समय पर चुका देने से आपका सिविल स्कोर बढ़ता है जिससे कि भविष्य में अगर आपको कोई और लोन लेना है तो आसानी से मिल जाता है।

ऑटो रिक्शा की डाउन पेमेंट किस्तों में करने से आपको एक एकमुश्त सारे पैसे नहीं देने पड़ते, जिससे कि आपके बाकी बचे हुए पैसों को आप कहीं और दूसरी जगह उपयोग में लगा सकते हैं।

Bajaj auto rickshaw को Loan पर लेने के लिए जरूरी Documents

अब चलिए जानते हैं कि Bajaj auto rickshaw को loan पर लेने के लिए यानी कि finance करवाने के लिए आपको क्या जरूरी documents लगने वाले हैं।

बजाज ऑटो रिक्शा फाइनेंस कराने के लिए मेंन 6 डॉक्यूमेंट आपको जमा करवाने होंगे इसके बाद आप डाउन पेमेंट की राशि जमा कर बाकी के बचे हुए अमाउंट को लोन के रूप में चुका सकते हैं।

ID card: पहचान के लिए इनमें से किसी एक पहचान पत्र की जरूरत होगी

  • Aadhar card
  • Pan card
  • Passport
  • Voter card

Address Proof: निवास प्रमाण पत्र के लिए आप इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट को दे सकते हैं

  • Bank passbook
  • Electricity bill
  • Business aadhar card
  • Government issued address proof
  • Gass bill
  • Ration card आदि

Income Proof: Income proof के लिए आप इन डॉक्यूमेंट को जमा कर सकते हैं

  • Salary Slip
  • Income tax return
  • Business balance sheet

इसके अलावा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ सकती है जैसे कि bank statement, आदि, जिसकी जानकारी आपको Bajaj auto rickshaw शोरूम में मिल जाएगी।

E Rickshaw Down Payment and EMI (ई रिक्शा डाउन पेमेंट और ईएमआई)

बजाज ऑटो रिक्शा डाउन पेमेंट कितनी होगी यह तो आपने जान लिया लेकिन शेष बचे हुए लोन को हर महीने EMI के रूप में कितना देना होगा यह भी जान लेना आवश्यक है।

Bajaj auto rickshaw down payment देने के बाद जो बचा हुआ लोन अमाउंट होगा उसकी किस्त (EMI), लोन के टोटल अमाउंट, ब्याज दर और लोन चुकाने की समय अवधि पर निर्भर करती है।

अगर आप Bajaj auto rickshaw को ज्यादा समय के लिए फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो हर महीने EMI आपको कम देनी पड़ेगी लेकिन इसमें आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा। वहीं अगर आप कम समय के लिए finance कराते हैं तो हर महीन की किस्त आपको ज्यादा देनी होगी, लोन पर ब्याज कम लगेगा और लोन जल्दी चुकता हो जाएगा।

Bajaj Finance से bajaj auto rickshaw फाइनेंस कराने पर आपको 7-17.5% का interest लग सकता है। यह ब्याज दर अलग-अलग बैंकों के अनुसार अलग-अलग होता है।

अगर यह मानकर चले कि आपका ऑटो रिक्शा करीब 3 लाख रुपए का है और उसमें से आपने 20% अमाउंट डाउन पेमेंट के रूप में दे दिया है तो आपका जो बचा हुआ लोन अमाउंट होगा वह ₹2,400,00 रुपए का होगा और अगर आप 5 सालों के लिए 9% का इंटरेस्ट रेट से लोन चुकाना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹4982 ईएमआई के रूप में देनी होगी। 

निष्कर्ष

यह थी Bajaj auto rickshaw down payment की सारी जानकारी, अगर आप भी ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा लेना चाहते हैं। पर आपके पास पैसों की कमी है तो आप जरूर ऑटो रिक्शा को डाउन पेमेंट के रूप में कुछ अमाउंट देकर finance करवा सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप कोई और जानकारी चाहते हैं तो कमेंट में जरूर बताएं, हम उसे पर जानकारी देने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:-

महिंद्रा इ रिक्शा डाउन पेमेंट में खरीदना हुआ आसान

मुख्यमंत्री ई-रिक्शा योजना UP : योजना के तहत हर महिला को मिलेगी ₹50000

टॉप 5 E Rickshaw Loader 1000 kg लोडिंग क्षमता के साथ

मुख्यमंत्री ई रिक्शा योजना

Share This Post

Leave a Comment