Ather 450 Apex की बुकिंग शुरू मात्र ₹2500 में

बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी एथर ने Ather 450S और 450X Ather scooty के बाद अपने नए Ather 450 apex electric scooter को लॉन्च कर दी है और साथ ही नए ather scooty की बुकिंग भी चालू कर दी है।

कंपनी के मुताबिक एथर लाइनअप में एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तक की सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है, एथर 450 apex electric scooter में Eco, Ride, Sports और Wrap मोड के अलावा Wrap+ मोड दिया गया है इससे पता चलता है कि यह एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है।

Ather 450 apex features

Ather 450 apex electric scooter का डिजाइन ट्रांसपेरेंट बॉडी पैनल के साथ बेहतरीन स्पोर्टी लुक में आ सकता है।

New ather 450 apex, Atherenergy का हाई परफार्मेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है तो जाहिर है कि इसमें सारे स्मार्ट फीचर्स जो अपने सभी स्कूटर में इस्तेमाल करती है जैसे- इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, फाल सेफ, पार्क एसिस्ट, ऑटो होल्ड, साइड स्टैंड सेंसर, डुएल डिस्क ब्रेक, एडवांस्ड रीजन, 7 इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, OTA अपडेट्स तमाम बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।

Ather 450 apex specification

कंपनी ने एथर 450 अपेक्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है लेकिन खबर के मुताबिक Ather 450 apex electric scooter में 450X के बैटरी और मोटर की तुलना में ज्यादा क्षमता की बैटरी और मोटर होगी।

एथर के मौजूदा टॉप वैरियंट इलेक्ट्रिक स्कूटर 450X में 3.7kWh की लिथियम और बैटरी और 6.4kW की PMSM इलेक्ट्रिक मोटर है जिसकी मदद से यह 90KMPH की टॉप स्पीड और 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है। 450X electric scooter केवल 3.3 सेकंड्स में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकता है।

Apex electric scooter की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की का अनुमान है। और यह 3.3 सेकंड्स में 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार के मामले में भी 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ सकता है।

ather 450 apex vs ather 450x

Models Ather 450XAther 450 apex
Motor6.4kW>6.4kW
Battery3.7kWh>3.7kWh
Range150>150
Speed0-40km (3.3sec)>0-40km (3.3sec)
Top Speed90100

Ather apex launch date and delivery 

Ather company की तरफ से एथर 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर समय-समय पर सामने आता रहा है लेकिन 450 Apex के बारे में ज्यादा कुछ बताए बिना इसके लॉन्चिंग कर दी है साथ ही 450 Apex electric scooter की बुकिंग कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट (ather energy pvt ltd) से ₹2500 की राशि देकर की जा सकती है।

जानकारी के मुताबिक बुकिंग समाप्त हो जाने के बाद एथर 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगले साल मार्च 2024 में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी।

Ather 450 apex price

एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,45,000 रुपए है इसके मुकाबले एथर 450 अपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹20000 अधिक होने की उम्मीद है। एथेर एनर्जी Ather 450 apex को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में पेश कर रही है, अनुमान के मुताबिक Ather 450 apex की Price ₹1,60,000 हो सकती है।

Ather 450 apex teaser

Ather 450 apex का सीधा मुकाबला ओला S1 प्रो, टीवीएस X, सिंपल वन, और विदा V1 जैसे टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।

Ather Scooter Offers

इसके अलावा कंपनी अपने पॉपुलर 450X और 450S Ather scooty में ₹24000 डिस्काउंट का ऑफर दे रही है यह ऑफर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी। इलेक्ट्रिक स्कूटी लेने वालों के लिए इस ऑफर के तहत कई लाभ होने वाले हैं-

  • ₹6500 तक का आकर्षक कैश बेनिफिट जिसमें एथेर इलेक्ट्रिक दिसंबर ऑफर के तहत ₹5000 के साथ ₹1500 तक का कॉर्पोरेट ऑफर बेनिफिट मिलने वाला है।
  • Ather scooty फाइनेंस करने पर सबसे कम ब्याज दर 5.99% के साथ ₹12000 तक की बचत हो सकती है।
  • ₹7000 तक का कंप्लीमेंट्री बैटरी प्रोटेक्ट का लाभ इसके तहत स्कूटर की बैटरी में 70% स्टेट ऑफ़ हेल्थ गारंटी के साथ 5 साल तक या 60,000 किलोमीटर की बैटरी वारंटी कवरेज मिल जाती है।
  • जीरो डाउन पेमेंट के साथ 12 से 60 महीनो का EMI ऑप्शन
  • क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर ₹10000 तक की छूट

हालांकि कंपनी द्वारा दी जाने वाली ऑफर में कुछ नियम व शर्तें भी शामिल हैं जिन्हें जान लेना आवश्यक है-

एथर इलेक्ट्रिक दिसंबर ऑफर और लाभ अलग-अलग शहरों और स्कूटर  के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। ऑफ़र और कीमत के बारे में  सटीक जानकारी के लिए कृपया अपने निकटतम एथर स्पेस एक्सपीरियंस सेंटर से संपर्क करें।

कॉरपोरेट ऑफर कुछ चुनिंदा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए रोजगार का प्रमाण दिखाने पर लागू होता है।

ब्याज बचत की गणना 5.99% प्रति वर्ष ब्याज दर (सामान्य आईसीई वाहन ऋण के लिए प्रति वर्ष 9.99% ब्याज दर के मुकाबले) के कारण 24 महीनों में ईएमआई आउटफ्लो में बचत के रूप में की जाती है।

प्रो पैक की खरीद पर मुफ्त एथर बैटरी प्रोटेक्ट केवल 450X (2.9 kWh) और 450S के लिए लागू है। लाभ राशि (जीएसटी सहित) उत्पाद के विभिन्न प्रकारों में भिन्न है।

यह भी पढ़ें:-

10 सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर 2024 जो ₹50000 के अंदर आते हैं

सिंगल चार्ज में 140 से 320 किमी की रेंज देतें है ये बैटरी वाली स्कूटी

Simple Dot One: कम कीमत में मिलेगा 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा परफॉर्मेंस

सबसे कम कीमत में 60 किलोमीटर की रेंज देती है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Share This Post

Leave a Comment