Atum Vader electric bike देश की पहली कैफे रेसर बाइक लांच

देश की पहली कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक Atumobile Atum Vader electric bike hindi price range top speed features specifications,जानें बाइक की पूरी डिटेल्स


हैदराबाद स्थित ईवी स्टार्टअप Atumobile ने अपने पहले हाई स्पीड कैफे रेसर स्टाइल Atum vader electric bike को लॉन्च कर दिया है। Atumobile Atum Vader कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक के साथ देश की पहली कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक है। इससे पहले कंपनी ने अक्टूबर 2020 में एटम 1.0 इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया था। कंपनी atum 1.0 electric bike कि अब तक 1000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है।

Atumobile कंपनी के बारे में

Atummobile हैदराबाद स्थित एक ईवी स्टार्टअप कंपनी है, कंपनी के ओनर वामसी जी कृष्णा है। कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तेलंगाना के पाटनचेरु में स्थित है इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की उत्पादन क्षमता 25 हजार यूनिट सालाना है जिसे कंपनी ने हाल ही में 3 लाख यूनिट्स सालाना करने का लक्ष्य रखा है।

यह दूसरी ऐसी कंपनी है जिसे आटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) से अप्रूवल मिल चुकी है।

एटम वाडर इलेक्ट्रिक बाइक स्पेसिफिकेशन (Atum Vader electric bike specification)

  • Arum Vader electric motorcycle में 1.5kW का बीएलडीसी हब मोटर इस्तेमाल किया गया है जो अधिकतम 100NM tork उत्पन्न कर सकता है।
  • बाइक में 48V,40AH के लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है।
  • Atum Vader electric bike को 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।
  • Atum vader की रेंज एक बार फुल चार्ज में 100 (35kmph की स्पीड पर) किलोमीटर है।
  • Atumobile Atum vader की टॉप स्पीड 60kmph है।
  • बाइक में 14 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है।
  • यह बाइक 5 रंगों ब्लैक, रेड, ब्लू, वाइट और स्टील ग्रे में उपलब्ध है।
मोटर1.5kW (BLDC Hub Motor)
बैटरी48V,40AH ( स्वैपेबल Li-ion बैटरी)
रेंज100 किमी/चार्ज (35kmph की स्पीड पर)
टॉप स्पीड60kmph 
चार्जिंग टाइम5-6 घंटे
चार्जर48V, 10A
चार्जर टाइप3 पिन कनेक्टर
कलरब्लैक, रेड, ब्लू, वाइट और स्टील ग्रे
बूट स्पेस14 लीटर
ब्रेक्स (फ्रंट और रियर)ड्रम

एटम वाडर इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स (Atum Vader electric bike features)

Atum Vader electric bike फुल एलसीडी डिजिटल स्क्रीन, ब्लूटूथ, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक, लो बैटरी इंडिकेटर, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को रोकने के लिए हैंड ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है इसमें क्लच और लेग ब्रेक नहीं दिया गया है। हेड, टेल और साइड इंडिकेटर तीनों में एलईडी लाइटिंग का इस्तेमाल किया गया है।

Atum Vader electric bike colors

Atummobile Atum Vader में ट्यूबलर फ्रेम चेचिस का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का कहना है कि इस बाइक को पूरी तरह भारत में डिजाइन किया गया है और इसके उत्पादन में 90% लोकल मैन्युफैक्चरर्स द्वारा बनाए गए पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा।

चेसिसट्यूबलर फ्रेम
सस्पेंशन फ्रंटटेलीस्कोपिक शॉक अब्सॉर्बर
सस्पेंशन रियरड्यूल शॉक अब्सॉर्बर
हेड लाइटहैलोजन बल्ब
टर्न सिगनल लैंपएलईडी
कर्ब वेट96kg
लंबाई×चौड़ाई×ऊंचाई2024×713×1026.8mm
व्हीलबेस1355mm
व्हील साइज (फ्रंट और रियर)17×2.5 इंच
व्हील टाइपस्पोक्स
टायर टाइपट्यूब
टायर साइज (फ्रंट और रियर)100/90-17

(Atum vader की कीमत) Atum Vader electric bike price

पहले 1000 ग्राहकों के लिए अर्ली बर्ड ऑफर के तहत कंपनी ने एटम वाडर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹99,999 रखी है। कोई भी ग्राहक इस कैफे रेसर इलेक्ट्रिक बाइक को ₹999 में प्री बुक कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

SVM की सबसे तेज रफ्तार Prana Electric Bike – रेंज 225 किमी/घंटा

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस 2023 । Oben Rorr Electric Bike launched in india

25पैसे में 1 किमी चलेगी HOP OXO electric bike देखें Price Range Features और Specifications

Share This Post

Leave a Comment