Electric Vehicle news in india। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल से संबंधित प्रमुख खबरें

Electric Vehicle news in india, टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार, रॅायल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक, komaki to launch fire proof battery, इलेक्ट्रिक व्हीकल सारी की खबरें

देश में आए दिन इलेक्ट्रिक व्हीकल का लॉन्च और कंपनियों सरकार की तरफ से घोषणाएं होती रहती हैं। हम अपने इस ब्लॉग के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल से संबंधित प्रमुख खबरें (electric vehicle news in india) आप तक पहुंचाते रहते हैं। आशा है इस ब्लॉग में दी गई जानकारी आपको पसंद आती है, ऐसे ही और कपड़ों के लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं। इस हफ्ते की प्रमुख खबरें नीचे दी गई हैं।

TATA Motors ने एक ही दिन में 712 इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिलीवरी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया

 टाटा मोटर्स अपने अन्य कंपनियों जैसे टाटा पावर, टाटा केमिकल्स और टाटा एलेक्सी के सहयोग से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में दबदबा कायम है। ईवी बाजार में टाटा मोटर्स की अकेले 87% हिस्सेदारी है,अप्रैल 2021 से फरवरी 2022 तक  कंपनी ने 21,500 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री की है। अकेले टाटा नेक्सन ईवी की बाजार हिस्सेदारी 50% से अधिक है।

इसी कड़ी में, पिछले हफ्ते हैं टाटा मोटर्स ने एक ही दिन में 712 इलेक्ट्रिक व्हीकल डिलीवरी करने का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी के मुताबिक, 02/04/2022 दिन शनिवार को महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग कस्टमर को 712 इलेक्ट्रिक की डिलीवरी की गई है जिसमें 564 टाटा नेक्सन ईवी और 148 टाटा तिगोर ईवी कारें शामिल है।

टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस हेड विवेक श्रीवत्स ने इस बारे में कहा कि महाराष्ट्र और गोवा के ग्राहकों को 1 दिन में 712 इलेक्ट्रिक व्हीकल डिलीवरी की इस उपलब्धि से हम बहुत उत्साहित हैं इससे न सिर्फ यह पता चलता है कि पर्सनल मोबिलिटी स्पेस में टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक व्हीकल ने किस तरह जगह बनाई है बल्कि इससे हमारे ऊपर ग्राहकों के भरोसे और वैल्यू का भी पता चलता है। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा मोटर्स देश में लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल अपनाने के लिए लगातार जागरूक कर रही है।

टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीचर जारी, 6 अप्रैल को होगा लॉन्च 

Upcoming tata nexon ev teaser

जनवरी 2020 में टाटा नेक्सन ईवी के लॉन्च के बाद से, टाटा मोटर्स Nexon EV और हाल ही में लॉन्च हुई Tigor EV के साथ पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में सबसे आगे रही है। कंपनी ने अब 6 अप्रैल को अपनी अगली इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कि इस इलेक्ट्रिक कार में ज़िपट्रॉन पावरट्रेन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। नई ज़िपट्रॉन पावरट्रेन के उपयोग से इलेक्ट्रिक कार की रेंज 250km से ज्यादा हो सकती है। साथ ही इलेक्ट्रिक कार में 40kWh का एक बड़ा बैटरी पैक, IP-67 सर्टिफिकेशन और 8 साल की वारंटी हो सकती है। 

हालांकि कंपनी ने साफ तौर पर यह नहीं बताया है कि 6 अप्रैल पेश होने वाली ईवी, टाटा पंच ईवी, टाटा नेक्सन ईवी का फेसलिफ्ट या फिर टाटा सियेरा ईवी में से कौन सी होगी।

रॅायल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक देश में जल्द होने वाली है लॅान्च (Royal Enfield Electric Bike in India)

देश में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर सेगमेंट को रफ्तार मिल रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियां नई-नई प्रोडक्शन फैसिलिटी स्थापित कर रहे हैं और देश भर में अपनी सर्विस और चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने के लिए कमर कस रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में, कंपनियों ने कई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च किए हैं जिनमें ग्रेवटन क्वांटा (Gravton Quanta), जॉय (Joy), क्रिडन (Kridn), और एसवीएम प्राण (SVM Prana) शामिल हैं। टीवीएस, ओला, बीएमडब्ल्यू मोटरराड, एथर, हीरो और होंडा जैसे दोपहिया वाहन निर्माता आने वाले महीनों में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए तैयार हैं।

Royal Enfield electric bike
फोटो क्रेडिट: indiacarnews.com

आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही ग्राहकों के लिए नई बाइक (Royal enfield e bike) जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। 2020-21 के लिए वार्षिक रिपोर्ट की घोषणा करते हुए, रॉयल एनफील्ड के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने खुलासा किया था कि कंपनी वैश्विक बाजारों के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक और सर्विस की एक रेंज विकसित करने पर रणनीतिक रूप से काम कर रही है। 

रॉयल एनफील्ड निश्चित रूप से शान की सवारी के लिए जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक 2023 में कभी भी लॉन्च हो सकती है। इंडिया कार न्यूज़ एक रिपोर्ट के अनुसार इस बाइक में 8kWh से 10kWh तक की बैटरी पैक देखने को मिल सकता है।

कोमाकी भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए लॉन्च करेगी फायरप्रूफ बैटरी

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग तीव्र गति से बढ़ रहा है, खासकर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में, एक सप्ताह के भीतर ई-स्कूटर में आग लगने की चार घटनाएं हुई हैं, यह घटनाएं किसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं बल्कि ओला, ओकिनावा और प्योर ईवी जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुई है। इससे सभी का ध्यान इन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरियों की सुरक्षा और गुणवत्ता की ओर गया है।

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में आग लगने की खतरे को देखते हुए फायरप्रूफ बैटरी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कोमाकी के ऑपरेशन हेड सुभाष शर्मा के अनुसार, बैटरी सुरक्षा उस तकनीक में है जिसका उपयोग ऊर्जा के दोहन के लिए किया जाता है।

शर्मा ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, “इलेक्ट्रिक वाहनों में तीन कारणों से आग लगती है, जैसे खराब गुणवत्ता वाला लिथियम, बैटरी के अंदर सेल का रिसाव और बैटरी कंट्रोलर और मोटर (पावरट्रेन) के मापदंडों के बीच मेल न होना ।” 

उनके अनुसार, गैसोलीन और लिथियम दोनों अत्यधिक ज्वलनशील हैं। अंतर केवल आग पकड़ने के तापमान का है। इसके विपरीत, गैसोलीन का सेल्फ-इग्निशन तापमान 210+ डिग्री सेल्सियस है, और लिथियम का सेल्फ-इग्निशन तापमान 135+ डिग्री सेल्सियस है।

उन्होंने कहा, “आईसीई इंजन (Internal Combustion Engine) इंडस्ट्री प्राचीन है और इसके शुरुआती चरणों में  भी ऐसी जटिलताएं थीं, और जहां तक ​​​​इलेक्ट्रिक क्षेत्र का सवाल है, यह नया है। यह आईसीई समकक्षों की तरह कुछ समय में खुद को बेहतर बना सकता है।”

शर्मा ने कहा कि कोमाकी में, उनके वाहनों को सक्रिय रूप से देखा जाता है और बीएमएस और नियंत्रक में तापमान नियंत्रण सुविधाओं के साथ वर्तमान प्रवाह और बैटरी क्षमता के बीच सटीक गणना मापदंडों (Accurate Calculation Parameter)के साथ जांच की जाती है।

उन्होंने कहा, “हमने जनवरी 2022 में रेंजर और वेनिस को लॉन्च किया था। हम भारत में फायरप्रूफ बैटरी लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं, जिस पर हम पिछले एक साल से काम कर रहे हैं। हम इसका पेटेंट भी हासिल कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: –

अब कभी नहीं लगेगी Electric Vehicle में आग लागू होंगे नए सेफ्टी स्‍टैंडर्ड

Ola ebike booking कैसे करें ?

भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित एडवांस्ड फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (FCEV) टोयोटा मिराई लॉन्च हुआ

Share This Post

Leave a Comment