Top EV charger manufacturers in India। भारत में इलेक्ट्रिक चार्जर बनाने वाली कंपनियां

ईवी चार्जिंग स्टेशन, Top EV charger manufacturing companies in India hindi, ev charging station, tata ev charger, kirana charger, top ev charging companies in India


देश इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है इसके साथ ही भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर बनाने वाली कंपनियां (EV Charger Manufacturers in India) भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। और यह जरूरी भी है क्योंकि ईवी चार्जर्स/ चार्जिंग स्टेशन के बिना इलेक्ट्रिक वाहनों का कोई औचित्य ही नहीं है।

ऐसी कौन सी कंपनियां हैं जो ईवी चार्जर्स/चार्जिंग स्टेशन मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है? आज हम इस लेख के माध्यम से इन्हीं सब कंपनियों और स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानेंगे। इस सूची में सबसे पहला है-

1. TATA Power 

टाटा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने व स्थापित करने वाली (Listed EV Charging companies in India) देश की सबसे प्रमुख कंपनियों में से एक है। टाटा पावर ने मुंबई में पहला सार्वजनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाया था। कंपनी द्वारा पूरे भारत में 600 से अधिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। 

टाटा पावर ने अब तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, चंडीगढ़, अहमदाबाद और लखनऊ सहित पूरे भारत में 40 से अधिक शहरों में चार्जिंग सॉल्यूशन स्थापित किए हैं। टाटा पावर सार्वजनिक स्थानों के साथ घर कार्यालय मॉल होटल और रिटेल आउटलेट्स में भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करती है।

कंपनी आपके आवश्यकतानुसार बैक एंड पावर इंफ्रास्ट्रक्चर, विभिन्न चार्जिंग मानकों के ईवी चार्जर, चार्जर इंस्टॉलेशन, वार्षिक रखरखाव, चार्जर मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन और मोबाइल एप जैसे इन टू एंड चार्जिंग सॉल्यूशन भी उपलब्ध कराती है। टाटा पावर इज चार्ज (TATA Power Ez Charge) मोबाइल ऐप से देशभर में फैले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशंस की लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं।

2. P2 Power Solution

P2 पावर सॉल्यूशन कंपनी की स्थापना 2006 में आईआईटी खड़कपुर के R&D लैब में आईआईटी बीटेक के छात्रों एवं फैकल्टी के एक समूह द्वारा किया गया था। यह कंपनी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहनों (दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया) के लिए विभिन्न चार्जिंग मानकों के ईवी चार्जर/ईवी चार्जिंग स्टेशन जैसे- AC001 एसी चार्जर, AC Type 2 एसी चार्जर, कोंबो चार्जर, DC001 चार्जिंग स्टेशन, एसी हाइब्रिड चार्जिंग स्टेशन, और CSS-2/CHDEMO चार्जिंग स्टेशन का निर्माण और सप्लाई करती है। 

3. Charzer

Kiranac harger

Charzer बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी है,यह कंपनी 3.3Kw की पोर्टेबल चार्जर बहुत ही किफायती दाम पर (₹15000 मात्र) उपलब्ध कराने का दावा करती है, जिसे किसी भी दुकान, रेस्टोरेंट्स और मॉल पर आसानी से स्थापित किया जा सकता है कंपनी ने इस पोर्टेबल चार्जर को किराना चार्जर (Kirana Charzer) नाम दिया है। यह ईवी चार्जर सस्ता और पोर्टेबल होने के कारण इस स्टार्टअप कंपनी को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 

इस किराना चार्जर को बुनियादी सिंगल फेज कमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन के साथ कहीं भी स्थापित किया जा सकता है और कंपनी का दावा है कि इस किराना चार्जर मदद से दो पहिया तीन पहिया और चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का अपना चार्जर ईवी चार्जिंग ऐप (Charzer EV Charging App) है,इस ईवी चार्जिंग ऐप की मदद से आप कुछ ही क्लिक के साथ मिनटों में अपने निकटतम इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को ढूंढ सकते हैं और चार्जिंग के लिए बुकिंग भी कर सकते हैं। Charzer EV Charging App के भीतर ही सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन ओं को खोजने नेविगेट करने बुक करने और भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। 

यह कंपनी डीलरशिप की भी सुविधा देती है,आप कंपनी का डीलरशिप ले सकते हैं और किराना चार्जर को अपने दुकान या मॉल पर लगा कर एक्स्ट्रा इनकम कर सकते हैं।  

4. Magenta Group

मजेंटा ग्रुप मुंबई बेस्ड एक EV charger making company है,इस कंपनी की स्थापना 2017 में मैक्सन लेविस और डैरेल डायस ने की थी। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल से संबंधित हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाती है और ईवी के क्षेत्र में विभिन्न सेवाएं प्रदान करती है जैसे-डिजाइन पेटर्न्स चार्जिंग हार्डवेयर, चार्जिंग सॉफ्टवेयर,चार्जिंग और इंस्टॉलेशन सेवाएं और तकनीकी परामर्श। 

 यह कंपनी चार्जग्रिड पेंटा चार्जग्रिड पॉली और चार्जग्रिड फ्लेयर (ChargeGrid Penta, ChargeGrid Poly, and ChargeGrid Flare) नाम से विभिन्न चार्जिंग मानकों के ईवी चार्जर व चार्जिंग स्टेशन डिजाइन व निर्माण करती है।

निकटतम चार्जिंग स्टेशन खोजने, लाइव चार्जिंग स्टेटस पाने तथा भुगतान के लिए आप कंपनी का ChargeGrid Mobile app डाउनलोड कर सकते हैं 

5. Mass-Tech

मासटेक कंट्रोल्स प्रा. लिमिटेड मुख्यतः डीसी यूपीएस के निर्माण करती हैं, जिसमें बैटरी चार्जिंग उपकरण, डीसी वितरण बोर्ड, डीसी-डीसी कन्वर्टर्स, पोलराइजेशन रेक्टिफायर, एलवी स्विचगियर पैनल और बिजली स्टेशन अनुप्रयोगों, रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल्स, प्रक्रिया उद्योगों के लिए डीसी आपूर्ति प्रणाली के लिए आवश्यक संबद्ध उपकरण शामिल हैं। यह कंपनी Ni-Cd, लेड एसिड, SMF, VRLA टाइप, आदि विभिन्न प्रकार की बैटरी भी बनाती है।

Mass-Tech ने पिछले दो साल से EV चार्जर के क्षेत्र में प्रवेश किया है और ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार AC और DC चार्जर बना रही है। ग्राहकों में आयशर, टाटा मोटर्स, अशोक लीलैंड, वोल्वो, महिंद्रा, हुंडई आदि जैसे सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता हैं।

Mass-Tech ईवी बैटरी चार्जर्स (फ्लोट कम बूस्ट) 12V-220V और करंट (800A तक) से रेटिंग के साथ आते हैं। 

6. Okaya Power Group

ओकाया पावर ग्रुप Top EV charger manufacturers in india में से एक है, यह भारत में ईवी चार्जिंग स्टेशनों, लिथियम आयन बैटरी और लेड एसिड बैटरी के सबसे बड़े निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं में से एक है।

ओकाया ईवी चार्जर और चार्जिंग स्टेशन सभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत मानकों के अनुकूल हैं और कंपनी का अनुसंधान एवं विकास विभाग अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ उत्पाद लाइन विकसित करने के लिए चौबीसों घंटे काम करता है।

ओकाया पावर को राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (REIL) से देश भर में 4,244 बहु-मानक ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का अनुबंध मिला है। मिनी रत्न कंपनी REIL ने देश भर में सीसीएस, चाडेमो, टाइप-2 और भारत विनिर्देश प्रोटोकॉल के साथ 4244 से अधिक बहु-मानक ईवी चार्जिंग स्टेशनों की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के लिए अनुबंध दिया है।

7. BrightBlu

ब्राइटब्लू मुंबई स्थित एक स्टार्टअप कंपनी है जो स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है, यह कंपनी टाइप-2 एसी चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ-साथ चार्जिंग हार्डवेयर, क्लाउड सेवाएं और मोबाइल ऐप जैसे अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराती है। 

 यह कंपनी आपको व्यवसाय करने का मौका भी देती है यदि आप इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बिजनेस करना चाहते हैं तो आप ब्राइटब्लू के बिकम ए सेलर बन सकते हैं और चार्जिंग स्टेशन का व्यवसाय कर सकते हैं। कंपनी के डीलरशिप के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप BrightBlu के वेबसाइट पर जाकर इनसे संपर्क कर सकते हैं। 

8. EVRE

EVRE बेंगलुरु, हैदराबाद की ईवी स्टार्टअप कंपनी है, यह कंपनी जरूरतों के अनुसार विभिन्न चार्जिंग मानकों के ईवी चार्जर/ईवी चार्जिंग स्टेशन, एंड टू एंड ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन की स्थापना, संचालन और रखरखाव का काम करती है। 

9. ABB (ASEA Brown Boveri) India 

ABB India, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में वर्ल्ड लीडर है इसके साथ ही यह Top 10 EV charging companies in india की लिस्ट में शामिल है, यह इलेक्ट्रिक कारों इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड बसों, वैन ट्रकों जहाजों और रेलवे के लिए चार्जिंग व इलेक्ट्रिफिकेशन सॉल्यूशन की पूरी रेंज प्रोवाइड कराती है।

ABB साल 2010 में e-mobility व्यवसाय में प्रवेश करने के बाद दुनिया भर के 88 से ज्यादा बाजारों में 4,60,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर बेचे हैं।

10. Statiq

Statiq गुरुग्राम (हरियाणा) स्थित एक ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली स्टार्टअप कंपनी है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कारों के लिए विभिन्न मानकों के चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है।

कंपनी का अपना Statiq मोबाइल ऐप है जिसकी मदद से अपने निकटतम चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन खोज सकते हैं, चार्जिंग पॉइंट की उपलब्धता देख सकते हैं, प्लॉट बुक कर सकते हैं तथा भुगतान भी कर सकते हैं।

यह स्टार्टअप अपने साथ पैसा कमाने का भी मौका देती है आप इनके विकम ए होस्ट प्रोग्राम से जुड़कर बिजनेस कर सकते हैं या फिर डीलरशिप लेकर अपना ईवी चार्जिंग स्टेशन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

11. Panasonic

पैनासोनिक ईवी चार्जर और ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के साथ-साथ इसके इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट और उपकरणों जैसे- Charge unit, Ev Charging plug, Charging guns, battery, Connector, Ev charging HMI आदि को भी बनाने का काम करती है।  

12. Ensto

Ensto अगली कंपनी है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम करती है। यह कंपनी पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन, कमर्शियल और होम चार्जिंग सभी तरह के चार्जिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है।

Ensto EV Charger निम्नलिखित हैं-

Home Charging 

  • Ensto One Home
  • Ensto One
  • Ensto Wallbox

Work Charging 

  • Ensto Wallbox
  • Ensto Pro

Public Charging 

  • Ensto Wallbox
  • Ensto Pro
  • Ensto Media

13. Exicom

इस लिस्ट में Exicom इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली अगली कंपनी है, कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट में ईवी चार्जर्स के अलावा पावर सिस्टम, रेक्टिफायर, बैकअप सॉल्यूशन, कंट्रोलर और ईवी बैटरी भी शामिल है।

Exicom के प्रमुख ईवी चार्जर निम्नलिखित हैं-

  1. Ultima 48V/1.1kw
  2. Ultima 48V/2kw
  3. Quick Charger 48V/6kw or 48V/9kw
  4. Harmony Swap System 
  5. Type 2 AC Charger (Compact)
  6. Type 2 AC Charger
  7. Multi-standard 30kw/200kw
  8. GB/T 30kw/200kw
  9. Bharat EV 15kw/20kw

14. Delta Electronics India

Delta Electronics ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है। Delta AC Charger कमर्शियल और होम चार्जिंग दोनों के लिए पूरी तरह उपयुक्त है और आसानी से कहीं पर भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं। डेल्टा एसी चार्जर (Delta AC Charger) का पावर आउटपुट 7 से 22 किलोवाट और डेल्टा डीसी चार्जर (Delta DC Charger) का पावर आउटपुट 25 किलोवाट से 200 किलोवाट तक है।

Delta ev charger station

डेल्टा एसी और डीसी चार्जर निम्नलिखित है-

AC Charger 

  1. AC Max
  2. AC Mini Plus
  3. AC Mini

DC Charger 

  1. DC Wallbox 
  2. City Charger 
  3. Ultra Fast Charger 150kw
  4. UFC 200 Ultra Fast Charger 

15. Fortum India

Fortum एक मल्टीनेशनल कंपनी है यह भारत में ईवी चार्जर बनाने वाली (EV Charger Manufacturing companies in India) प्रमुख कंपनियों में से एक है, यह कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कारों के लिए विभिन्न मानकों के चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है। कंपनी, चार्ज एंड ड्राइव प्रोजेक्ट के तहत पहला 50 किलोवाट फास्ट चार्जिंग स्टेशन और 11 डीसी रैपिड चार्जर की स्थापना नोएडा, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे शहरों के प्राथमिक स्थानों में किया है।

इनके अलावा चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराने वाली कई कंपनियां हैं जो इस प्रकार है-

16. Amara Raja

17. Exion 

18. Numocity

19. Volttic 

20. Zone Charging 

21. Charge+Zone

22. PlugNGo 

23. VerdeMobility

24. goEgo network 

25. LUBI EV Solution 

26. ChargeMOD

27. Evotpoint

28. Tired

29. ENDPOINT

निष्कर्ष (Conclusion)

ईवी Charge Point Operator (CPO) और EVSE (Electric Vehicle supply equipments) manufacturer की लिस्ट बहुत लंबी है। भारत में ईवी चार्जर/चार्जिंग स्टेशन बनाने वाली कंपनियों (EV Charger Manufacturing companies in India) के कारण ही उपभोक्ताओं के मन में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। तथा इन कंपनियों के कारण देश में रोजगार और व्यवसाय के अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

आप इन कंपनियों के ईवी चार्जिंग स्टेशन फ्रेंचाइजी/डीलरशिप लेकर चार्जिंग स्टेशन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-

भारत का सबसे बड़ा EV चार्जिंग स्टेशन,एक साथ चार्ज हो सकेंगी 100 इलेक्ट्रिक कारें

Q. – ईवी चार्जिंग स्टेशन क्या होता है?

Ans. – पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ रहा है, इन इलेक्ट्रिक वाहनों में इंजन नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी होते हैं। चूँकि ये व्हीकल्स इलेक्ट्रिसिटी से चलते हैं, इसकी बैटरी को समय-समय पर चार्ज करने की आवश्यकता होती है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बैटरी को चार्ज करने के लिए देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किए जा रहे हैं जहां पर आप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को/ बैटरी को चार्ज कर सकते हैं, इन्हें ईवी चार्जिंग स्टेशन (Electric vehicles charging station) कहा जाता है।

Q. – टाटा चार्जिंग स्टेशन की कीमत कितनी है?

Ans. – EV Charging Solution के क्षेत्र में टाटा पावर देश की अग्रणी कंपनी है। टाटा पावर फ्लीट ऑर्गेनाइजेशन, ऑफिस, वर्क प्लेस, मॉल्स, होटल्स, होम और हाउसिंग सभी तरह के चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है। टाटा चार्जिंग स्टेशन की कीमत जानने और टाटा चार्जिंग स्टेशन के बारे में पूछताछ के लिए कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 1800-209-5161 पर कॉल कर सकते हैं।

Q. – इलेक्ट्रिक कार को चार्ज होने में कितना समय लगता है?

Ans. – इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में लगने वाला समय उसमें लगे बैटरी कैपेसिटी पर निर्भर करता है। एक इलेक्ट्रिक कार में सामान्यतः 20 से 45 kWh की बैटरी यूज़ की जाती है, इन इलेक्ट्रिक कारों को सामान्य चार्जर से चार्जिंग करने पर 8 से 10 घंटे का समय लगता है जबकि फास्ट चार्जर से कुछ ही घंटों के अंदर 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

Q. – ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में कितना खर्च आता है?

Ans. – चार्जर के प्रकार और चार्जर की संख्या के आधार पर, कैपिटल एक्सपेंडिचर और ऑपरेशन एक्सपेंडिचर्स सभी खर्चों को मिलाकर एक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने में 25 से 40 लाख का खर्च आ सकता है।

Share This Post

Leave a Comment