Hero Electric Scooter 2023। Hero Electric Bike (देखें हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक की पूरी लिस्ट)

(Hero electric scooter and bike) देखें 2022-23 में भारत में  कौन-कौन से हीरो इलेक्ट्रिक बाइक आने वाले हैं और वर्तमान में बाजार में कौन-कौन से हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है।

हीरो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी है। भारत में हीरो इलेक्ट्रिक बाइक व स्कूटर (Hero Electric Scooter and Bike in india) विश्वसनीय और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में से एक है। कंपनी फ्यूल इफिशिएंट मॉडल से लेकर हाई स्पीड मॉडल तक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती और बेचती है। 

हीरो इलेक्ट्रिक के वर्तमान में देश के 217 शहरों में लगभग 300 से अधिक सेल्स और सर्विस आउटलेट हैं। करीब 1 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के साथ, कंपनी ने देश में ईवी बाजार को विकसित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह भारत में इकलौता इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता है, जिसने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को कहीं भी चार्ज करने के लिए इन-हाउस डिजाइन और विकास के साथ चार्जिंग स्टेशनों की अनूठी अवधारणा को लॉन्च किया है।

Hero electric upcoming bikes

कंपनी की कई आगामी बाइक्स जैसे Hero Splendor electric bike, AE-47 E-Bike, AE-29 और AE-8 लॉन्च करने की भी योजना है।

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक (hero splendor electric bike)

Hero splendor electric bike
Hero splendor electric bike

अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने अपने बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर के इलेक्ट्रिक वर्जन Hero Splender electric bike को लांच करने की घोषणा नहीं की है। कंपनी ने हाल ही में अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ब्लॉक ब्रांड विदा को लांच किया था जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक (hero splendor electric bike) को लॉन्च करेगी। 

खबरों के मुताबिक हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कई वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है इसका बेस वेरिएंट 4kWh बैटरी पैक के साथ आएगी जो एक साइलेंट बेल्ट ड्राइव 9kW मिड-शिप माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर से संचालित होगी। इसमें एक सेकेंडरी 2kWh बैटरी पैक भी दिए जाने की संभावना है जो कि रिमूवेबल होगी।

2kWh रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ दूसरा वेरिएंट में 6kWh बैटरी देखने को मिल सकता है, रेंज की बात करें तो बेस वेरिएंट सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है और वहीं 6kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज होने पर 180 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। 

 फिलहाल कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक (hero splendor electric bike) कब तक लांच करेगी इसकी घोषणा नहीं की है, लेकिन आप चाहे तो हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक कन्वर्जन कीट की मदद से इलेक्ट्रिक बाइक बना सकते हैं। मुंबई बेस्ड GOGOA1 नाम की कंपनी ने पिछले साल हीरो स्प्लेंडर के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Electric conversion kit for Hero Splendor) लॉन्च की थी। इस कन्वर्जन किट की सहायता से हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक 151 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, कंपनी ने इस कन्वर्जन किट की कीमत 3 साल की वारंटी के साथ ₹37000 रखी है।

(2022-23 में आने वाले हीरो इलेक्ट्रिक बाइक) Hero Eletric Upcoming Bikes 2022-23

ModelsExpected Launch DateExpected Price
हीरो इलेक्ट्रिक बाइक AE-47सितंबर 2022₹1,00,000
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-29दिसंबर 2022₹85,000
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-75सितंबर 2022 ₹80,000
हीरो इलेक्ट्रिक ट्राइक AE-8जनवरी 2023₹70,000
हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर AE-3दिसंबर 2022₹1,50,000

(भारत में उपलब्ध हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल लिस्ट) Hero Electric Scooter Models List

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलबैटरीरेंजटॉप स्पीडचार्जिंग टाइमप्राइस 
Hero Electric Optima HX (Single Battery)1.536kWh82km/ch42kmph4-5 hours₹62,190
Hero Electric Optima HX (Dual Battery)1.536×2kWh122km/ch42kmph4-5 hours₹77,490
Hero Electric Optima LX (VRLA)0.96kWh50km/ch25kmph8-10 hours₹51,440
Hero Electric Optima LX 1.536kWh85km/ch25kmph4-5 hours₹67,440
Hero Electric Flash LX (VRLA)0.96kWh50km/ch25kmph8-10 hours₹46,640
Hero Electric Flash LX1.536kWh85km/ch25kmph4-5 hours₹59,640
Hero Electric Photon HX1.872kWh108km/ch45kmph5 hours₹80,790
Hero Electric Atria LX1.536kWh85km/ch25kmph4-5 hours₹71,690
Hero Electric NYX HX (Dual Battery)1.536×2kWh165km/ch42kmph4-5 hours₹67,540
Hero EDDY1.536kWh85km/ch25kmph4-5 hours₹72,000

Hero Electric Bike service center near me

आप अपने आसपास के हीरो इलेक्ट्रिक बाइक/स्कूटर (Hero electric bike/scooter) के सर्विस सेंटर, डीलर और चार्जिंग स्टेशन लोकेशन की जानकारी हीरो इलेक्ट्रिक के ऑफिशियल वेबसाइट https://heroelectric.in/locate-us/ पर अपने शहर का नाम पिन कोड डालकर चेक कर सकते हैं।

Which are the most popular Hero Electric scooter models of 2022 in India?

हीरो इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में लगभग 60% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी है। हीरो इलेक्ट्रिक, देश में कुल 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है जिनमें से हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन HX, हीरो इलेक्ट्रिक एट्रिया LX, हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Latest Hero Electric scooter models 2022

Latest hero electric scooter hero eddy
Hero Eddy

कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो ईडी को भारत में ₹72000 की कीमत पर लॉन्च किया है, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero electric scooter) दो रंगों लाइट ब्लू और येलो में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें:-

आ गया टाटा का इलेक्ट्रिक छोटा हाथी, मिलेगी 154 किलोमीटर की रेंज

खरीदने से पहले समझें इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे और नुकसान

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग क्यों लगती है, इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग से कैसे बचाएं?

FAQ

Q. – हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे सस्ती बाइक कौनसी है?

Ans. – हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश LX (VRLA) कंपनी की सबसे सस्ती स्कूटर है, जिसकी कीमत ₹46,640 (Ex showroom Delhi with FAME-II subsidy) है। अलग-अलग राज्यों इसकी कीमत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में दिए जाने वाली सब्सिडी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

Q. – हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी बाइक कौन सी है?

Ans. – हीरो इलेक्ट्रिक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो इलेक्ट्रिक फोटोंन HX है, जिसकी कीमत ₹74,240 (Ex showroom Delhi with FAME-II subsidy) है। अलग-अलग राज्यों इसकी कीमत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में दिए जाने वाली सब्सिडी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

Q. – हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की कीमत क्या है?

Ans. – हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर के कुल चार वेरिएंट Hero electric optima LX (VRLA), Hero electric optima LX, Hero electric optima HX (Single Battery), Hero electric optima HX (Dual Battery) उपलब्ध है चारों वेरिएंट की कीमत क्रमशः ₹51440,  ₹67440 ₹55580,  और ₹65640 है।

Share This Post

2 thoughts on “Hero Electric Scooter 2023। Hero Electric Bike (देखें हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक की पूरी लिस्ट)”

Leave a Comment