नया (Updated) हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट (2023)

हीरो इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी में से एक है। भारत में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर विश्वसनीयता  के लिए जाना जाता है और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। कंपनी  के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर के 9 मॉडल उपलब्ध है। यदि आप हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट (Hero electric scooter price list) नीचे दिए गए हैं ध्यान रहे कि फिलहाल हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर में सब्सिडी नहीं मिल रहा है। 

इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस लिस्ट (Hero electric scooter price list)

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलप्राइस (एक्स शोरूम)बैटरीरेंजटॉप स्पीडचार्जिंग टाइम
Hero Electric Optima CX 5.0₹1,29,8903kWh135km/ch55kmph6.5 hours
Hero Electric Optima CX 2.0₹1,06,5902kWh89km/ch48kmph4.5 hours
Hero Electric Photon LP₹1,10,89172V / 26Ah90km/ch45kmph5 hours
Hero Electric Optima CX (Dual Battery)₹85,19051.2V / 30Ah140km/ch45kmph4-5 hours
Hero Electric NYX HS500 ER₹86,54051.2V / 30Ah138km/ch42kmph4-5 hours
Hero Electric Atria LX₹77,69051.2V / 30Ah85km/ch25kmph4-5 hours
Hero Eddy₹72,00051.2V / 30Ah85km/ch25kmph4-5 hours
Hero Electric Optima CX (Single Battery)₹67,19051.2V / 30Ah82km/ch45kmph4-5 hours
Hero Electric Flash LX ₹59,64051.2V / 30Ah85km/ch25kmph4-5 hours

FAQ

Q. – हीरो की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है?

Ans. – कंपनी की हीरो ऑप्टिमा इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है यह 2 बैटरी (सिंगल और ड्यूल) वेरिएंट में उपलब्ध है। सिंगल बैटरी वाले हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 82 किलोमीटर प्रति चार्ज के साथ आती है जबकि ड्यूल बैटरी के साथ हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 140 किलोमीटर की रेंज देती है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा के दोनों ही मॉडल 45 किमी/घंटा की टॉप स्पीड और 51.2V / 30Ah लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है।

Q. – क्या हीरो मोटर्स और हीरो इलेक्ट्रिक एक ही है?

Ans. – हीरो मोटर्स और हीरो इलेक्ट्रिक एक ही परिवार की दो अलग-अलग कंपनियां है लेकिन एक ही ब्रांड नाम हीरो का उपयोग करती है। यह दोनों कंपनियां देश की नामी कंपनी में से एक है। हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर को हीरो साइकिल बनाने वाली कंपनी बनाती है हीरो साइकिल एक जमाने में साइकिल बनाने वाली नंबर वन कंपनी हुआ करती थी। वही हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल बनाने वाली देश की टॉप कंपनियों में से एक है। कंपनी की हीरो स्प्लेंडर सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 और Vida V1 Pro नाम से अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा है।

Q. – हीरो इलेक्ट्रिक का मालिक कौन है?

Ans. – हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक विजय मुंजाल है वही मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प जोकि देश की अग्रणी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी है के मालिक विजय मुंजाल के अंकल श्री पवन मुंजाल जी हैं।

Q. – हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा का माइलेज कितना है?

Ans. – हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा कंपनी की सबसे फेमस और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (ड्यूल बैटरी), हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा (सिंगल बैटरी) और दो नए Optima 5.0 और Optima 2.0 के साथ कुल 4 मॉडल उपलब्ध है। सिंगल बैटरी हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा की माइलेज किलोमीटर प्रति चार्ज है वही डबल बैटरी वाले हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा स्कूटर की रेंज 140 किलोमीटर है। जबकि नए इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 5.0 की माइलेज 135 किमी/चार्ज और हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा 2.0, 89 किलोमीटर/चार्ज की माइलेज देती है।

Q. – हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड कितनी है?

Ans. – हीरो इलेक्ट्रिक के कुल 9 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल बाजार में उपलब्ध है इनमें कंफर्ट स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 किमी/ घंटा की टॉप स्पीड के साथ आते हैं और इन्हें चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है। वहीं हीरो के सिटी स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर 45 किमी/घंटा के साथ आते हैं। हाल ही में कंपनी ने हीरो ऑप्टिमा 5.0 को लॉन्च किया है जिसकी टॉप स्पीड 55 किमी प्रति घंटा है।

Share This Post

Leave a Comment