सिंगल चार्ज में 140 से 320 किमी की रेंज देतें है ये बैटरी वाली स्कूटी।Highest range electric scooter

highest range electric scooter, high mileage electric scooter, electric scooter with highest range, electric scooter highest mileage, electric scooter highest range, electric scooter with highest mileage, highest range ev scooter, highest mileage in electric scooter, hero electric scooter high range, okinawa highest range electric scooter.


इस पोस्ट में हम टॉप हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर (highest range electric scooters) के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं और यहां पर वही इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है जिसका रेंज कम से कम 140 किमी/चार्ज हो यानी कि सिंगल चार्ज में 140 किमी/चार्ज का रेंज दे रही हो।

इस लेख में हम sabse jyada range wali electric scooter के बारे में आपको यहां पर जानकारी देने वाले हैं, हो सकता है कि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर परचेज करना चाहते हो जिसमें रेंज आपको लगभग 140 के आसपास जरूर मिल जाए तो यह पोस्ट खासतौर पर आपके लिए है और इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी बोलबाला भी है लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।

आपको आसानी हो सके एक इलेक्ट्रिक स्कूटर परचेस करने के लिए और यहां पर केवल रेंज ही नहीं बल्कि इसका टॉप स्पीड और क्या लेटेस्ट प्राइज है यह भी आपको यहां पर जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Highest Range Electric Scooter

1. Gravton Quanta electric scooter

Gravton quanta price

सबसे पहले बात करते हैं ग्रेवटोंन कंपनी की तरफ से आने वाली ग्रेवटोंन क्वान्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर की, तो यह सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।

दो बैटरी के साथ सिंगल चार्ज में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 320 किमी/चार्ज की देखने को मिल जाती है, वही इसमें तीन राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। सिंगल बैटरी के साथ इको मोड में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 16 किमी/चार्ज की मिल जाती है।

इसमें कंपनी 3kWh की पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी दे रही है, जिसे आप कंपनी के स्वैपिंग नेटवर्क से स्वैप भी कर सकते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो बैटरी के लिए जगह दी गई है जिससे इसमें बैटरी को आप 6kWh तक एक्सटेंड कर सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पूरी तरह चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लेती है, इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है जिससे आप इसे केवल 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 80kmph तक है और यह 6 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ सकती है। Gravton Quanta electric scooter में 3KW (BLDC) मोटर का इस्तेमाल किया गया है।

इस स्कूटर की लोड केरििंग कैपेसिटी 250kg है और कंपनी ₹80 में बिना रुके 800 किलोमीटर चलने का दावा करती है, जो इसे सबसे ज्यादा माइलेज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (sabse jyada mileage wali electric scooter) बनाती है।

बात करें Gravton Quanta इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस की तो इसकी शुरुआती कीमत ₹99,000 रखी गई है आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल ₹499 में प्री बुक भी कर सकते हैं।

2. Simple One electric scooter

बात करें अगली हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर (high mileage electric scooter) की तो वह है सिंपल एनर्जी की तरफ से आने वाली सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी ने लंबे इंतजार के बाद सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवर बेंगलुरु में शुरू कर दी है।

Simple one electric scooter price

इस स्कूटर में 4.5KW पावर आउटपुट क्षमता की मोटर के साथ 5kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक लगा हुआ है जो कि 212 किमी/चार्ज का आपको इसमें रेंज मिल जाएगा इसके अलावा इसमें 1.6kWh की एक्सटेंडेड बैटरी का भी ऑप्शन दिया जा रहा है जिसमें 6.4kWh का बैटरी दिया गया है इस वेरिएंट में आपको 300 प्लस किमी/चार्ज का रेंज मिल जाएगा।

इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है इसे स्कूटर को 1 घंटे 5 मिनट में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है और यह स्कूटर 2.77 सेकंड फ्लोर 0 से 40kmph की स्पीड हासिल कर लेती है।

इसमें चार राइटिंग मोड्स इको, राइड, डेस और सोनिक के साथ सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स मिल जाते हैं। इसकी प्राइजिंग की बात करें तो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के एक्सटेंडेड बैटरी वेरिएंट की कीमत ₹1,44,000 रखी गई है आप इसे स्कूटर को 1947 रुपए में प्री बुक भी कर सकते हैं।

इस प्राइस रेंज में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 300 किलोमीटर की रेंज और स्मार्ट फीचर्स को देखा जाए तो यह मार्केट में अब तक की सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best electric scooter in india 2022) साबित हो सकती है।

3. Electron Pro Max

हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की (Electric scooter with highest range) इस लिस्ट में जो अगला स्कूटर है वह है इलेक्ट्रॉन कंपनी की आने वाली Electrocn Pro Max, इसमें आपको रेंज काफी अच्छी मिल जाती है और यह नए लुक और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आती है ।

Electron pro max electric scooter

इसमें 5.4kWh की लिथियम आयन (Dual remoable battery) बैटरी दी गई है जो कि डिटैचेबल बैटरी है दो बैटरी लगी हुए जिसको आप निकाल सकते हैं और इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। Electron Pro Max एक बार सिंगल चार्ज होने के बाद 200 प्लस किमी/चार्ज का रेंज देती है।

इसमें चार राइटिंग मोड भी दिए गए हैं और यह जो आपको रेंज मिलेगा इको मोड में मिलता है। अगर आप हाई स्पीड रेंज में जाते हैं तो आपको रेंज कम मिलेगा और इसकी टॉप स्पीड 100 प्लस kmph तक है, प्राइसिंग की बात करें तो इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स की एक्स शोरूम (Electron Pro Max Price) प्राइस ₹1,79,990 है।

फिलहाल अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग स्टार्ट है। अभी इसकी प्रोडक्शन चल रही है कुछ समय बाद इसका टेस्ट ड्राइव भी स्टार्ट हो जायेगा। अभी फिलहाल इसको अगर लेना चाहते है तो केवल ₹499 में प्री बुकिंग करा सकते हैं।

4. OLA S1 Pro

इस लिस्ट में अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर जो सबसे ज्यादा माइलेज देती है है वह है OLA S1 Pro यह स्कूटर इंडियन मार्केट में बहुत कम समय में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में बहुत जल्दी पॉपुलर हुआ था।

Ola s1 pro price

इसमें कंपनी 4 kWh की लिथियम आयन बैट्री पैक दे रही है जो कि फिक्स बैटरी है और इसकी बैटरी चार्ज को होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है। सिंगल चार्ज होने के बाद आपको इसमें 181 किमी/चार्ज (ARAI Certified) रेंज मिल जाता है। इसकी टॉप स्पीड 116kmph की है और यह जीरो से 60 किलोमीटर की स्पीड मात्र 4.5 सेकंड में पकड़ सकती है।

इसमें आपको सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं कंपनी समय-समय पर OTA प्लेटफॉर्म के जरिए स्कूटर में नए-नए स्मार्ट फीचर्स को इंट्रोड्यूस करती रहती है।

इसमें आपको कंपनी 4 राइटिंग मोड मिल जाते हैं बाकी इसकी प्राइसिंग (Ola S1 Pro price) की बात करें तो इसका प्राइस पहले से ₹10000 तक ज्यादा बढ़ चुका है Ola S1 Pro का एक्स शोरूम प्राइस ₹1,39,999 है। अगर आपको ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आता है तो आप इसे ₹499 में प्री बुकिंग कर सकते हैं।

5. Komaki DT 3000

इस लिस्ट में आगे बात करते हैं तो यहां पर कोमाकी कंपनी की आने वाली Komaki DT 3000 है जो कि अभी लेटेस्ट लांच की गई है।

komaki electric scooter price

कोमाकी DT 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 3000KW BLDC मोटर के साथ 62V 52AH के साथ बैटरी दे रही है। जो कि चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लेती है और कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में सिंगल चार्ज में आपको 180 किमी/चार्ज का रेंज भी इसमें आपको मिलेगा इसकी टॉप स्पीड 80kmph है।

बाकी इसकी प्राइजिंग की बात करें तो कोमाकी डीटी 3000 का एक्स शोरूम प्राइस ₹1,21,142 है, अगर आपको यह कोमाकी की इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद आती है लुक पसंद आता है तो आप इसको भी ले सकते हैं रेंज तो इसमें काफी अच्छी मिल रही है।

6. Hero Electric NYX HS500 ER

अगला इलेक्ट्रिक स्कूटर जोकि हाई रेंज के साथ आता है वह हीरो इलेक्ट्रिक की तरफ से आने वाला हीरो इलेक्ट्रिक NYX HS500 ER है। हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 138 किलोमीटर/चार्ज का रेंज देता है। इस स्कूटर की खास बात यह है कि इसे डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों तरह से यूज किया जा सकता है।

Hero electric scooter price

इसमें 600 वाट बीएलडीसी मोटर के साथ ड्यूल बैटरी (1.5kWh×2) ऑप्शन दिया गया है और बैटरी को 4 से 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है इसकी टॉप स्पीड 42kmph की है। कंपनी की तरफ से इसकी बैटरी और स्कूटर में 3 साल की वारंटी मिल जाती है।

बात करें इसकी प्राइस की तो इस Hero electric NYX HS500 ER की प्राइस ₹86,540 है, हीरो इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट देश की में पॉपुलर ब्रांड के साथ-साथ टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर सेलिंग कंपनी भी है। हालांकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स थोड़े कम मिलते हैं लेकिन इस प्राइस रेंज में 138 किलोमीटर की रेंज के साथ सर्विस भी अच्छी देखने को मिल जाती है।

7. Okinawa Okhi 90

तो इस लिस्ट में अगली स्कूटर जो हाई रेंज (electric scooter highest range) के साथ आती है वह ओकिनावा कंपनी के आने वाली okhi 90 electric scooter है जो कि कुछ टाइम पहले 16 इंच व्हील के साथ लॉन्च लांच हुई थी।

Okinawa okhi 90 price

इसमें कंपनी 3.8KW मोटर के साथ 3.6kwh की लिथियम आयन पोर्टेबल बैटरी दे रही है यानी इसकी बैटरी को आप निकाल सकते हैं और घर पर भीचार्ज कर सकते हैं इसकी बैटरी चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लेती है और सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर पर चार्ज की रेंज देती है इसमें भी दो राइटिंग मोड दिए गए इसकी टॉप स्पीड 80-90kmph तक है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात इसमें 40 लीटर का बूट स्पेस, 250kg लोडिंग कैपेसिटी और सबसे बड़े पहिए देखने को मिल जाते हैं। कंपनी की ओर से स्कूटर की मोटर और बैटरी में 3-3 साल की वारंटी मिल जाती है।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओकीनावा ऑटोटेक कुछ ही समय में एक पॉपुलर ब्रांड बन कर उभरी है इलेक्ट्रिक स्कूटर सेलिंग के मामले में या कंपनी पिछले कई महीनों से पहले/दूसरे स्थान पर बनी हुई है। Okinawa okhi 90 की प्राइस ₹1,86,006 ex showroom रखी गई है। आप इसे ₹2000 में प्री बुकिंग कर सकते हैं।

जोकि अदर स्टेट में है बाकी अलग-अलग स्टेट में इसकी प्राइस अलग-अलग है FAME II सब्सिडी जो गवर्नमेंट दे रही है इसके बाद इसकी प्राइसिंग अलग-अलग देखने को मिल जाती है।

8. Okaya Faast Electric scooter

इस लिस्ट में आगे बढ़ते हैं तो यहां पर सेकंड नंबर पर ओकाया कंपनी की आने वाली Okaya Faast Electric scooter है जो कि एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

इसमें आपको 70 kmph की टॉप स्पीड के साथ 4.4kWh की दो पोर्टेबल बैटरी मिल जाती है जो कि लिथियम फास्फेट बैटरी है जो चार्ज होने में में 4-5 घंटे का समय लेती है सिंगल चार्ज के बाद 160 किमी/चार्ज का आपको इसमें रेंज मिल जाएगा।

Okaya faast electric scooter

इसमें भी 3 राइटिंग मोड दिए गए है। इसकी टॉप सीड 60kmph तक देखने को मिल जाती है प्राइजिंग की बात करें तो ओकाया फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर का ex शोरुम प्राइस 1,39,951 है इसको भी आप ₹2500 में प्री बुकिंग करा सकते हैं।

9. Ather 450X (3rd generation)

Ather 450X 3rd gen इस लिस्ट में अगला longest range electric scooter है कंपनी ने हाल ही में एथेर 450 एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया है। अपग्रेडेड Ather 450X मॉडल में 3.7kWh की लिथियम आयन बैटरी बैक का इस्तेमाल किया गया है जिससे सिंगल चार्ज में इसकी रेंज 106 किलोमीटर से बढ़कर 146 किलोमीटर/चार्ज की सर्टिफाइड रेंज देखने को मिल जाती है।

Ather 450x price

इसकी बैटरी को हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगता है इसके अलावा इसमें 3.3kW PMSM मोटर दिया गया है इसकी टॉप स्पीड 80 से 90kmph तक है और यह 3.3 सेकेंड्स में 0 से 40kmph की स्पीड हासिल कर लेती है।

इसमें पांच राइटिंग मोड्स भी दिए गए हैं स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक और डिजाइन में पेश किया गया है इसमें सारे स्मार्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने इसकी प्राइस ₹1,55,657 एक्स शोरूम रखी है।

अगर आपका इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का बजट है तो हाई रेंज के साथ बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter with highest mileage) हो सकता है।

10. TVS iQUBE ST

वही इस लिस्ट में अगले नंबर पर टीवीएस कंपनी की आने वाली हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter with highest mileage) टीवीएस आइक्यूब ST है और इसको भी कंपनी ने अभी कुछ टाइम पहले ही नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है तो इसका भी अभी बुकिंग चल रहा है।

TVS iqube price

इसमें कंपनी 4.56 किलोवाट आवर की लिथियम आयन फिक्स बैटरी दे रही है इसकी बैटरी को निकाल नहीं सकते हैं और यह चार्ज होने में 4 घंटे 6 मिनट का समय लेती है और सिंगल चार्ज में 145 किमी/चार्ज का रेंज भी मिल जाएगा।

इसमें दो राइटिंग मोड भी दिए गए हैं इसकी टॉप स्पीड 82kmph तक की है इसकी प्राइस की बात तो कंपनी ने फिलहाल इसका प्राइस अभी नहीं बताया है इसको आप ₹999 देकर प्री बुकिंग कर सकते हैं।

बाकी इसका जो बेस्ट वेरिएंट है वह 100 किमी/चार्ज का रेंज देती है कंपनी ने इसका प्राइस ₹1,12,230 है जो TVS iQUBE ST टॉप मॉडल है और इस टॉप वेरिएंट्स का प्राइस लगभग ₹1,30,000 के आसपास आपको देखने को मिल सकती है अगर आपको इतना बजट है तो आप इसका प्री बुक करा सकते हैं।

टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी देखने को मिल जाती है। TVS इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में एक जाना माना ब्रांड है इसमें ब्रांड के साथ अच्छी सर्विस का भरोसा भी मिल जाता है। टीवीएस टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेलिंग कंपनियों में शामिल है।

11. Hero Optima CX Dual Battery

इस लिस्ट में हीरो इलेक्ट्रिक की ओर से से आने वाली एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर (Hero electric scooter high range) हीरो ऑप्टिमा सी एक्स है जो कि ड्यूल बैटरी के साथ आती है। इसमें 51.2V 30AH×2 की बैटरी लगी हुई है जो चार्ज होने में 4-5 Hrs का समय लेती है और सिंगल चार्ज में 140 किमी/चार्ज का आपको इसमें रेंज मिल जाएगा।

Hero optima cx price

इसकी टॉप स्पीड 45kmph है इसमें स्पीड आपको थोड़ी सी कम देखने को मिल जाती है लेकिन फिर भी रेंज इसमें अच्छी खासी दी गई है। Hero Optima CX कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best electric scooter in india 2022) में से एक है।

इसकी जो प्राइसिंग है यानी कि हीरो ऑप्टिमा CX का जो एक्स शोरूम प्राइस ₹85,190 है तो हीरो इलेक्ट्रिक कि यह स्कूटर आपको काफी अच्छी प्राइस रेंज में मिल रही है और Dual battery के साथ आती है जिसकी वजह से रेंज आपको ज्यादा देखने को मिल रही है।

Electric Scooter Price (इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस)

Electric Scooter RangeTop Speed Price
Gravton Quanta 160Km/Charge 80kmph ₹99,000
Simple One300+Km/Charge 105kmph ₹1,44,000
Electron Pro Max200+Km/Charge100+kmph₹1,79,490
Ola S1 Pro181Km/Charge116kmph ₹1,39,999
Komaki DT3000180Km/Charge 80kmph ₹1,21,142
Hero electric NYX HX165Km/Charge42kmph ₹86,540
Okinawa okhi 90160Km/Charge80kmph ₹1,86,006
Okaya Fast140-160Km/Charge60kmph ₹1,39,951
Ather 450X 146Km/Charge80-90kmph ₹1,55,657
TVS iQube ST 145Km/Charge82kmph ₹1,25,000
Hero Optima CX140Km/Charge45kmph ₹85,190

eVaahan के विचार

यहाँ हमने 11 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Highest range electric scooter) के बारे में बताया है यदि आप लम्बी दूरी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

हम इस ब्लॉग के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित जानकारियां साझा करते हैं। यदि आपको इस ब्लॉग में लिखे लेख पसंद आते हैं तो ब्लॉग को सब्सक्राइब करें तथा और लोगों तक शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के संबंध में लोगों की जागरूकता बढ़े।

यदि इस ब्लॉग के बारे में आपका कोई विचार या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगला लेख किस विषय पर चाहते हैं यह भी जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें :

हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hero Vida electric scooter V1 Pro और V1 Plus

Top 10 Best electric scooter in india 2022 देखें कीमत और खासियत

Q. – इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलती है?

Ans. – आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरीओं में 3 साल तक की वारंटी देती है। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी कितने साल चलेगी यह पूर्णत: इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी के रखरखाव पर निर्भर करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर और बैटरी का रखरखाव नियमित ढंग से किया जाए तो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी 4 से 5 साल तक चल सकती है।

Q. – इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने किलोमीटर तक चल सकती है?

Ans. – इलेक्ट्रिक स्कूटर कितने किलोमीटर चल सकती है यह उसकी बैटरी पर निर्भर करता है। ग्रेवटॉन क्वांटा और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर यह दो ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो 300 किमी से ज्यादा की रेंज देने का दावा करते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रॉन प्रो मैक्स, ओला S1 प्रो, कोमाकी DT 3000, ओकीनावा ओखी 90, ओकाया फास्ट, एथेर 450X, टीवीएस आइक्यूब ST, हीरो इलेक्ट्रिक NYX HX और ऑप्टिमा CX इलेक्ट्रिक स्कूटर में 140 से 200 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है।

Q. – भारत में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

Ans. – इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत, रेंज, चार्जिंग टाइम, बैटरी के हिसाब से देखें तो भारत में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक Oben rorr electric bike है इसमें 1000w मोटर के साथ 4.4kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है रेंज 200 किमीचार्ज है जो कि 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, इसकी कीमत 1.03 लाख है।

Share This Post

6 thoughts on “सिंगल चार्ज में 140 से 320 किमी की रेंज देतें है ये बैटरी वाली स्कूटी।Highest range electric scooter”

    • Oben rorr electric bike ki abhi test ride chal rahi hai, aur bahot jald delivery start hone wali hai, starting me 9 cities Bengaluru, Hyderabad, Chennai, Pune, Mumbai, Delhi, Surat, Ahmedabad, and Jaipur me iski delivery ki jayegi.
      Odisha me filhal yah available nhi hai.

      Reply

Leave a Comment