फाइनली इस डेट को लॉन्च होगा Honda Electric Scooter I Honda Activa Electric Scooter launch date

होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का लोगों को बेसब्री से इंतजार है, अगर आप Honda activa electric scooter launch date का इंतजार कर रहे हैं और होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो आपका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।

क्योंकि होंडा ने जापान के ऑटो शो में अपने इलेक्ट्रिक एक्टिवा को शोकेस कर दिया है, और बहुत जल्द ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में नजर आने वाला है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda SCE रखा है।

Honda Activa Electric Scooter Range, Top Speed, Charging Time

फिलहाल कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी साझा नहीं किया है लेकिन अनुमान के मुताबिक होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 100 या इससे ज्यादा किलोमीटर का रेंज मिल सकती है। 

 Honda Activa Electric Scooter की top speed 70 से 80 किलोमीटर रह सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2 स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन मिलेगा जिसका वेट 10kg होने वाला है।

हालांकि होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी क्षमता कितनी होगी इस बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी बैटरी को निकाल कर अपने घर, ऑफिस, कहीं पर भी चार्ज कर सकते हैं। Honda SCE electric scooter में बैटरी को सीट के नीच के नीचे दी गई है जिससे इसमें बूट स्पेस कम मिलने वाला है अभी ओला S1 प्रो में सबसे ज्यादा बूट स्पेस देखने को मिलता है।

अब बात करें इसके फीचर्स की तो इस स्कूटर में आपको फूली एलइडी लाइटिंग सेटअप मिलेगा और एक 7 इंच का डिजिटल स्क्रीन दिया गया है हालांकि यह पता नहीं चला है कि यह स्क्रीन एलईडी होगी या नहीं।

इसमें एक लंबी सिंगल सीट दी गई है जिसमें राइडर की सीट को थोड़ा नीचे रखा गया है और बैक पैसेंजर के लिए सीट को थोड़ा ऊपर रखा गया है।

इसके पहियों में स्टील रिम का उपयोग किया गया है जो की देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है। इसके अलावा इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक सेटअप दिया गया है। 

ओवरऑल होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्लीक डिजाइन के साथ काफी प्रीमियम होने वाला है और इंडियन मार्केट में जो इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं वह आपको बेसिक डिजाइन मिलते हैं। Honda activa electric scooter के बारे में आपकी क्या राय है कमेंट करके जरूर बताएं।

Honda activa electric scooter concept
Honda activa electric scooter concept

Honda Activa Electric Scooter concept

Honda activa electric scooter image
Honda activa electric scooter image

Honda Activa Electric Scooter price

बात करें Honda sce electric scooter की price की तो कंपनी की तरफ से इसके प्राइस को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन खबरों के मुताबिक होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹90000 से लेकर ₹150000 रह सकती है।

Honda Activa Electric Scooter Launch Date

होंडा ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को जापान ऑटो एक्सपो में शोकेस कर चुका है और अब इसे US में कस्टमर इलेक्ट्रॉनिक शो में 9 से 12 जनवरी के बीच शोकेस करने वाला है। इससे तो यह साफ है कि होंडा इंडियन मार्केट में जिस हिसाब से एक से एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते जा रहे हैं पीछे नहीं रहने वाला है। होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तेजी से कम कर रहा है और इसका 2024 में लॉन्च होना तय है।

होंडा कंपनी अपने गाड़ियों में भरोसे के लिए जानी जाती है कंपनी अपने honda sce इलेक्ट्रिक स्कूटर को ICE एक्टिवा स्कूटर प्लेटफॉर्म पर ही काफी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ बना सकती है। होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्वालिटी और सर्विस एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे ही देखने को मिल सकती है।

होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की जैसे ही भारत में लॉन्च डेट की (Honda activa electric scooter launch date) घोषणा होगी यह ओला S1 प्रो, टीवीएस आइक्यूब, बजाज चेतक, सिंपल वन और द ऐसा थकनार जैसे बड़ी कंपनियों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

FAQs

Q. – एक्टिवा 7g इलेक्ट्रिक का माइलेज कितना है?

Ans. – होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज लगभग 100 किलो प्रति चार्ज रहने वाली है।

Q. – होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक आ रही है?

Ans. – होंडा ने अपने नए होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को जापान के ऑटो शो में शोकेस कर दिया है और यह जल्दी ही भारतीय बाजार में देखने को मिलने वाली है।

Q. – क्या होंडा के पास इलेक्ट्रिक बाइक है?

Ans. – फिलहाल बाजार में होंडा कंपनी की कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक नहीं है लेकिन जल्द ही 2024 में होंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में आने वाली है।

Q. – होंडा भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च करेगी?

Ans. – होंडा अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर honda sce electric scooter को भारत में जल्दी लॉन्च करने वाली है।

Share This Post

Leave a Comment