मारुति की पहली स्वदेशी इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX

देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX electric car के लॉन्च के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में एंट्री लेने के लिए आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

कंपनी के इस Maruti eVX electric car का बहुत लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था अब कंपनी की तरफ से यह पुष्टि कर दी गई है कि मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक कार 2024 के अंत तक बाजार में लॉन्च हो जाएगी।

Maruti eVX electric car को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में कंपनी ने कॉन्सेप्ट कार के रूप में शोकेस किया था। इसके अलावा इस कॉन्सेप्ट कार को हाल ही में जापान के टोक्यो शहर में मोबिलिटी शो 2023 में भी पेश किया गया था।

मारुति इवीएक्स इलेक्ट्रिक कार को कंपनी अपने गुजरात स्थित प्लांट में बनाएगी जहां पर वह अपने सारे एसयूवी कारों का निर्माण करती है। Maruti eVX car कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार भी है।

Maruti eVX के फीचर्स

मारुति ईवीएक्स Maruti Suzuki eVX ev SUV डिजाइन की बात करें तो यह एक बेहतरीन स्लिक डिजाइन के साथ आएगी जैसा की इसे कॉन्सेप्ट मॉडल में दिखाया गया था। Maruti eVX electric SUV का स्लिक डिजाइन मारुति के एसयूवी कारों की याद दिलाता है।

Maruti evx ev suv

Maruti eVX electric को 24PL प्लेटफार्म पर बनाया गया है जो की टोयोटा के ग्लोबल 40PL आर्किटेक्चर पर आधारित है।

मारुति इवीएक्स Maruti eVX spied के महत्वपूर्ण फीचर्स में एक बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर्ड फ्रंट सीट, एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एक ऑटोमेटिक हेड अप डिस्प्ले और कुप रूप लाइन जैसी बेहतरीन फीचर्स शामिल है।

Maruti Suzuki ev electric का बाजार में आने वाले अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा कर्व ईवी, हुंडई क्रेटा ईवी, महिंद्रा एक्सयूवी ई8, होंडा एलीवेट ईवी, एमजी जेडएस ईवी और किआ सेल्टोस ईवी से सीधा सामना होगा।

Maruti eVX स्पेसिफिकेशन

मारुति इवीएक्स ईवी दो बैटरी वेरिएंट 48kWh और 60kWh में आएगी। 48kWh मारुति इवीएक्स की रेंज लगभग 400 किलोमीटर प्रति घंटे होने की उम्मीद है जबकि 60kWh वाले मारुति ईवीएस मॉडल की रेंज 550 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।

maruti electric car

Maruti eVX के डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1600mm के आसपास हो सकती है।

Maruti eVX की कीमत

सूत्रों से जानकारी के मुताबिक मारुति ईवी इवीएक्स की प्राइस लगभग 20 से 25 लख रुपए हो सकती है रहने की उम्मीद है उम्मीद है।

Maruti eVX Launch Date

FAQs

Q. मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार कितने की है?

A. मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX की कीमत 20 से 25 लाख रहने की उम्मीद है।

Q. मारुति की इलेक्ट्रिक कार कब लांच होगी?

A. मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX 2024 के अंत में या फिर 2025 के पहली तिमाही में लांच होने की उम्मीद है।

Q. क्या मारुति के पास इलेक्ट्रिक कार है?

A. मारुति सुजुकी के पास फिलहाल इलेक्ट्रिक कर नहीं है लेकिन कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX पर काम कर रही है और यह 2024 के शुरुआती में बाजार में आएगी।कारकारकार

Q. मारुति इलेक्ट्रिक कार क्यों नहीं बना रही है?

A. मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX बना रही है।

Q. क्या मारुति भारत में ईवी लॉन्च कर रही है?

A. मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX ev SUV को 2024 के शुरुआत में लॉन्च कर रही है।

Share This Post

Leave a Comment