Ola E Scooter (ओला ई स्कूटर): Full Detail

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) Full Detail, Ola Electric Scooter in hindi, Ola Electric Scooter S1, S1 Pro, Price, Booking, Delivery date, colors, Charging time, Charging cost, Range, Warranty, Charging station

हाल ही में OLA electric (Ola cabs service providing company) ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (e mobility) के क्षेत्र में कदम रखते हुए अपना पहला Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 और S1 pro बाजार में उतार दिया है।  बता दें कि Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) की फ्यूचरफैक्ट्री बेंगलुरु से 150 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में स्थित है।

ओला ने मई 2020 में नीदरलैंड स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एटरगो (Etergo) का अधिग्रहण किया था। जिसके पश्चात ओला ने भारत में ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल / स्कूटर की नींव रखी है। 

पेट्रोल और डीजल की बढ़ते कीमतों और बढ़ते प्रदूषण के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ती मांगों के कारण आज बाजार में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद है। 

इस लेख में हम आपको Ola e scooter S1 और S1 pro की कीमत, डिजाइन, परफारमेंस, रेंज, बैटरी और Ola e scooter से जुड़ी सारी जानकारियां साझा कर रहे हैं जिससे आपको अपनी मनपसंद इलेक्ट्रिक स्कूटर चयन करने में मदद मिलेगी।

Table of Contents

Ola E Scooter All Colors and Variants (ओला ई स्कूटर के रंग और संस्करण)

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) के दो वेरिएंट है, पहला S1 और दूसरा S1 प्रो। वही कलर की बात करें तो S1 5 कलर और S1 प्रो 10 स्टनिंग कलर (glossy and matte finish) के साथ आते हैं। 

ओला ई स्कूटर (Ola E Scooter) S1 के कलर निम्न है:

Porcelain White-Glossy (White)
Neo Blue-Glossy (Blue)
Coral Red-Glossy (Red)
Jet Black-Glossy (Black)
Marshmallow-Glossy (Yellow)

ओला ई स्कूटर (Ola E Scooter) S1 प्रो के कलर निम्न है:

Porcelain White-Glossy (White)
Neo Blue-Glossy (Blue)
Coral Red-Glossy (Red)
Jet Black-Glossy (Black)
Marshmallow-Glossy (Yellow)
Liquid Silver-Glossy
Millenial Pink-Glosy
Anthracite matte (Grey)
Midnight Blue-Glossy
Matte Black-Matte

Ola E Scooter S1 और S1 pro design

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 और S1 pro के डिजाइन की बात करें तो दोनों के डिजाइन में कोई अंतर नहीं है। Ola S1 और S1 Pro दोनों में ही 36L कैपेसिटी का डिक्की दिया गया है जिसमें आप हफ्ते भर का ग्रॉसरी या 2 हेलमेट रख सकते हैं।  इसके हेड लैंप को भी बहुत अच्छे से डिजाइन किया गया है जो दिन और रात दोनों ही स्थिति में बहुत अच्छे से प्रकाश देते हैं।

Ola E Scooter Performance

Ola S1

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 वेरिएंट में 2.98KWh बैटरी पावर पैक दिया गया है, इस बैटरी को फुल चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लग सकता है और इसे हाइपरचार्जर की मदद से केवल 18 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर 75 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं। इसमें 8.5 KWh की अधिकतम पावर जनरेट करने की क्षमता रखने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 58nm का टार्क जनरेट करती है। 

इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और कंपनी के अनुसार यह महज 3.6 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 121 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं। इसमें दो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं नॉर्मल और स्पोर्ट।

Ola S1 Pro

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 Pro  वेरिएंट 3.97KWh बैटरी पावर पैक से लैस है, इसे फुल चार्ज होने में 6.30 घंटे का समय लगता है। कंपनी का दावा है कि यह केवल 18 मिनट में 50 परसेंट चार्ज कर 75 किलोमीटर की रेंज देती है। इस वेरिएंट में भी 8.5KWh का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 58nm का टार्क जनरेट करती है। 

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 Pro की टॉप स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटा है यह केवल 3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है, कंपनी के अनुसार Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) को एक बार फुल चार्ज करने पर 181 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं। इसमें तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं नॉर्मल स्पोर्ट और हाइपर। 

Ola E Scooter Charging Cost and Time (ओला ई स्कूटर चार्जिंग कास्ट और समय)

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लेने से पहले हर किसी के मन में यह विचार आता है कि यह कैसे चार्ज होगा, कितने घंटे में चार्ज होगा और चार्ज होने में कितना बिजली खपत करेगा। स्वाभाविक भी है कि व्यक्ति कोई भी सामान लेने से पहले उसके नफा नुकसान को जरूर देखता है, ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने में कितना चार्जिंग खर्च (Charging Cost) आने वाला है। 

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 Pro Charging Cost की बात करें तो इसमें 3.92KWh की बैटरी लगी हुई है, अब अगर 3.92KWh की बैटरी को चार्ज करना है तो 3.92 यूनिट बिजली की खपत होगी क्योंकि 1 KWh = 1 Unit  होता है, आसान भाषा में कहे तो अगर आप 1 घंटे में 1000Watts (1KW = 1000Watts)  की बिजली खपत करते हैं तो वह एक यूनिट कहलाती है। 

 लेकिन जब कोई बैटरी चार्ज होती है तो उसमें बिजली की हानि जरूर होती है, और ऐसा देखा गया है की जब कोई बैटरी चार्ज होती है तो उसके अंदर 40% की हानि जरूर होती है, तो यदि 3.92KWh रेटिंग की बैटरी या मोटे तौर पर हम इसे 4 KWh  की बैटरी मानकर चलें तो 4KWh की बैटरी को चार्ज करने पर इसमें 40% (4KWh का 40%) बिजली की हानि होगी। 4KWh का 40% (4*40/100 = 1.6) निकाले तो 1.6KWh होती है इसका मतलब1.6KWh अतिरिक्त बिजली की खपत  या यूं कहें कि 1.6 Unit बिजली की अतिरिक्त खपत बढ़ जाएगी।

 इस तरह 4KWh की बैटरी को पूर्ण रूप से चार्ज करने में कुल 5.6 Unit बिजली की खपत होगी। अब यदि एक यूनिट बिजली का औसत दर ₹6 मानकर चलें तो 5.6 यूनिट बिजली का खर्च 5.6*6 = 33.6 रुपए। मतलब कि आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro को 33.6 रुपए में फुल चार्ज कर सकते हैं।

How to Charge the Ola Electric Scooter? (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज कैसे करें?)

ओला ई स्कूटर (Ola E Scooter) को 3 तरीकों से चार्ज किया जा सकता है:

1. किसी भी 5 एम्पियर सॉकेट में, कहीं भी पोर्टेबल चार्जर का उपयोग करके होम चार्जिंग 2. ओला के हाइपरचार्जर नेटवर्क पर फास्ट चार्जिंग 3. सार्वजनिक उपयोगिता स्थानों (जैसे मॉल, कार्यालय परिसर) में चार्जिंग स्टेशनों पर गंतव्य चार्जिंग

हाइपरचार्जर नेटवर्क आपके शहर के सुविधाजनक स्थानों जैसे ईंधन स्टेशनों, शॉपिंग मॉल, केंद्रीय व्यावसायिक जिलों में स्थित होगा। आप अपने ओला इलेक्ट्रिक ऐप पर अपने निकटतम हाइपरचार्जर स्टेशन का पता लगा सकते हैं।

Ola E Scooter Hyper Charging (HyperCharger) Station (ओला ई स्कूटर हाइपर चार्जिंग स्टेशन)

वैसे तो Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 और S1 Pro के साथ कंपनी 750 Watt का  एक पोर्टेबल चार्जर भी देती है, इस चार्जर की मदद से आप Ola E Scooter (ओला ई स्कूटर) को घर पर ही चार्ज कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि घर पर पूरी तरह से चार्ज होने में Ola S1 को लगभग 5 घंटे और S1 Pro को लगभग 6 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।

लेकिन लंबी दूरी तय करने के दौरान रास्ते में बैटरी की समस्या ना हो इसे देखते हुए कंपनी की योजना देश के 400 शहरों में एक लाख से अधिक चार्जिंग स्टेशन (HyperCharger) स्थापित करने की है, कंपनी के अनुसार पहले साल में इस हाइपर चार्जर को 100  शहरों में 5000 से अधिक स्थानों पर स्थापित कर दिया जाएगा।  

इन हाइपरचार्जर को देशभर के प्रमुख मॉल आईटी पार्क और लोकप्रिय स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे और कई शहरों में लोकप्रिय स्थानों पर इन चार्जिंग स्टेशनों को स्वचालित, बहुस्तरीय चार्जिंग और पार्किंग सिस्टम सुविधा युक्त  किया जाएगा। जिससे आप कहीं भी जाएं,आपको हमेशा चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध हो सके।

Ola Services (ओला सर्विसेज)

ओला एस1/ओला एस1 प्रो एक एआई (Artificial Intelligence) संचालित स्मार्ट वाहन है जो आपको प्रेडिक्टिव मेंटेनेंस के साथ हर 3 से 6 महीने में पारंपरिक शेड्यूल्ड मेंटेनेंस से मुक्त करता है। ओला ई स्कूटर आपको बताएगा कि कब किसी चीज को बदलने या सर्विसिंग की जरूरत है और यदि मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है तो ओला इलेक्ट्रिक ऐप की मदद से डोरस्टेप सर्विस बुक कर सर्विस टेक्निशियन को घर पर ही बुला सकते हैं। यह सर्विस टेक्निशियन मामूली और आवश्यक मरम्मत करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित होते हैं 

यदि मरम्मत कार्य घर पर संभव नहीं हो पाती है तो कंपनी आपके वाहन को लेने और आवश्यक मरम्मत के बाद उसे वापस छोड़ने की व्यवस्था भी कर सकती है।

How to Buy a Ola e Scooter? (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे खरीदें?)

ओला के मोबाइल ऐप या वेबसाइट किसी से भी Ola E Scooter (ओला ई स्कूटर) को बुक या खरीद सकते हैं। पूरी प्रक्रिया मूल रूप से डिजिटल है और इसे घर से किया जा सकता है।  

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने या बुक करने के लिए सबसे पहले ओला एस1 और ओला एस1 प्रो में से अपनी पसंद का चुनाव करें। इसके बाद 10 रंगों में से चुनाव करें, इसके पश्चात अपना पिन कोड डालें और आगे बढ़े। अब अपना मोबाइल नंबर डालें और मोबाइल पर प्राप्त हो ओटीपी डालें और आगे बढ़े। इसके बाद अपना नाम और ईमेल आईडी डालकर अपना अकाउंट बनाएं और Reserve Fo ₹ 499 पर क्लिक करें₹499 का भुगतान कर अपने ओला ई स्कूटर को बुक कर सकते हैं। यदि आप अपना विचार बदलते हैं तो आप अपने चयन को संशोधित कर सकते हैं।

यदि आप ओला एस1/ओला एस1 प्रो खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 20,000 रुपये का अग्रिम भुगतान (Down Payment) करना होगा, और बाकी की रकम शिपमेंट से पहले करना होगा। बाकी भुगतान करने के लिए आप सुविधाजनक ईएमआई विकल्पों का भी लाभ उठा सकते हैं। यदि आप अपनी बुकिंग रद्द करना चाहते हैं तो आपकी अग्रिम राशि पूरी तरह से वापसी योग्य है। ओला फ्यूचरफैक्ट्री से स्कूटर को शिप किए जाने तक ही कैंसिलेशन की अनुमति है।

Features of Ola E Scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएं)

Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) में 7 इंच की बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो 1.8GHz गीगाहर्टज ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3GB RAM  से लैस है।इस टचपैड को आप अपने मूड के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं, आप OLA मोबाइल ऐप से अपने मोबाइल को भी कनेक्ट करके  कॉल कर सकते हैं किसी को मैसेज भेज सकते हैं अपना लोकेशन शेयर कर सकते हैं और मोबाइल से ही स्कूटर को ट्रेस और कंट्रोल कर सकते हैं, साथ ही पास के चार्जिंग स्टेशन का सजेशन  पा सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ, जीपीएस नेवीगेशन,आर्टिफिशियल साउंड, साइडस्टैंड अलार्म जैसे कई सारे फीचर दिए गए हैं, इसके अलावा इसमें और भी महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं जैसे-

Digital KeyOla e scooter (ओला ई स्कूटर) S1 और S1 Pro में ही Digital Key फीचर दिए हुए है मतलब जैसे ही आप स्कूटर को कहीं छोड़कर जाते हैं इसमें लगे सेंसर इसे ऑटोमेटिक लॉक कर देते हैं और स्कूटर के पास आने पर  स्कूटर ऑटोमेटिक अनलॉक हो जाता है। आप इसमें एक से अधिक लोगों का प्रोफाइल बना सकते हैं।

Voice Control – आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को “HEY OLA” बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं, Hey Ola बोलकर आप स्कूटर को कोई भी कमांड दे सकते हैं 

Safety Feature – साइडस्टैंड अलर्ट (Side stand Alert), टेंपर अलर्ट (Temper Alert), जिओफेसिंग अलर्ट (GeoFencing Alert) से आपके स्कूटर की सिक्योरिटी और भी बढ़ जाती है सिक्योरिटी। अगर कोई स्कूटर से छेड़छाड़ या चोरी की कोशिश करता है तो टेंपर अलर्ट सिस्टम की मदद से स्कूटर में अलार्म बजने लगता है और मोबाइल पर भी अलर्ट करता है। 

जिओफेसिंग अलर्ट आपको क्षेत्र/दूरी सेट करने की सुविधा देता है इसकी मदद से यदि स्कूटर इस क्षेत्र से बाहर जाता है तो आपको मोबाइल पर अलर्ट प्राप्त होता है। 

Reverse Mode – Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) में रिवर्स मोड का ऑप्शन भी दिया गया है इसकी सहायता से आप सकरें स्थान पर भी स्कूटर को रिवर्स कर पार्क कर सकते हैं।

Hill Hold –  हिल होल्ड ऑप्शन स्कूटर को चढ़ाई वाले रास्ते में बिना ब्रेक दबाए रोकने में मदद करता है और स्कूटर को ढलान में पीछे की ओर नहीं सरकने देता है। 

Full Specification of Ola E Scooter (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के विशेषताओं की पूरी लिस्ट)

पावर और परफारमेंस ( Ola E Scooter Power and Performance)

फ्यूल टाइपइलेक्ट्रिक (Electric)
अधिकतम पावर8500 W
रेटेड पावर5500 W
बैटरी चार्जिंग टाइम5 घंटे (Ola S1),  6:30घंटे (Ola S1 Pro)
फास्ट चार्जिंग टाइम 18 मिनट में 50% (75km) 
अधिकतम टार्क 58Nm
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक (Automatic)
राइडिंग रेंज121 Km(Ola S1), 181 Km (Ola S1 Pro)
ग्रेडेबिलिटी12 डिग्री
टॉप स्पीड90 Km(Ola S1), 115 Km (Ola S1 Pro)
बैटरी टाइपलिथियम आयन (Lithium Ion)
बैटरी कैपेसिटी2.98 KWh (Ola S1), 3.92KWh (Ola S1 Pro)
चार्जर आउटपुटपोर्टेबल / 750W

ब्रेक, व्हील और सस्पेंशन ( Ola E Scooter Brake Wheel and Suspension)

ब्रेकिंग सिस्टमCBS
फ्रंट ब्रेक टाइपडिस्क (Disc)
रियर ब्रेक टाइपडिस्क (Disc)
फ्रंट ब्रेक साइज220 mm
रियर ब्रेक साइज 180 mm
फ्रंट व्हील साइज12 इंच
रियर व्हील साइज 12 इंच
फ्रंट टायर साइज110/70 – R12
रियर टायर साइज110/70 – R12
व्हील टाइप एलॉय (Alloy)
टायर टाइपट्यूबलेस
फ्रंट सस्पेंशनसिंगल फोर्क 
रियर सस्पेंशनमोनो शॉक (Mono Shock)

डायमेंशन और चेसिस ( Ola E Scooter Dimensions and Chassis)

कर्ब वेट (Kerb Weight)121 kg
ओवरऑल लंबाई1859 mm
ओवरऑल चौड़ाई712 mm
व्हीलबेस1359 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस165 mm
सीट हाइट792 mm
ओवरऑल हाइट1160 mm
चेसिस टाइप टूबुलर (Tubular)

टेक्निकल / डिजिटल फीचर्स (Technical / Digital Features)

ऑडोमीटरDigital
रिवर्स मोडYes
स्टैंड अलार्मYes
टचस्क्रीन डिस्पलेYes
मोबाइल एप कनेक्टिविटीYes
जीपीएस नेवीगेशन Yes
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टमYes
आर्टिफिशियल साउंडYes
पार्किंग असिस्टYes
  हिल असिस्ट Yes
एंटी थेफ्ट सिस्टमYes
जिओफेंसिंगYes
स्टार्ट / स्टॉप बटनYes
यूएसबी चार्जिंग पोर्टYes
स्पीडोमीटरYes
लो चार्जिंग इंडिकेटरYes
पीलियन ग्रैब रेलYes
पीलियन सीटYes
पीलियन फुट रेस्टYes
किलस्विचYes
क्लॉकYes
हेड लाइट टाइपLED
टेल लाइट टाइपLED
पास लाइटYes
टर्न सिग्नलYes

Ola E Scooter Warranty (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर वारंटी)

Ola E Scooter S1 and S1 Pro price in india (ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो का प्राइस इन इंडिया)

राज्यओला S1ओला S1 प्रो
दिल्ली₹85,099₹1,20,149
गुजरात₹79,999₹1,19,999
महाराष्ट्र₹75,099₹1,29,999
राजस्थान₹89,768₹1,29,105
ओडिशा₹94,999₹1,34,999
असम₹79,999₹1,19,999
मेघालय₹79,999₹1,19,999
अन्य सभी राज्य₹99,999₹1,39,999

निष्कर्ष (Conclusion):

निश्चित रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) भविष्य की गाड़ियां है, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से ना सिर्फ महंगे पेट्रोल डीजल की बचत होती है बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है, इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) फायदे का सौदा हो सकता है।

Range, cruise control, digital key, voice control, reverse mode, hill hold, seamless navigation, phone connectivity जैसे कई महत्वपूर्ण फीचर Ola e scooter (ओला ई स्कूटर) को शानदार बनाते हैं। अब यह देखना होगा कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के दावों और लोगों के भरोसा पर कितना खरा उतरता है। 

FAQ

Q. क्या ola electric scooter EMI पर मिलेगा ?

Ans. हां, आप ola electric scooter emi पर ले सकते हैं। ₹2,999 से इसकी EMI की शुरुआत  होती है।

Q. ओला स्कूटर की एजेंसी कैसे लें?

Ans. ओला कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी एजेंसी या डीलरशिप के जरिए नहीं बल्कि सीधे कंपनी की वेबसाइट से ग्राहकों तक पहुंचाएगी।

Q. Is Ola electric scooter battery removable?

Ans. No Ola electric scooter battery is not removable

Share This Post

Leave a Comment