Ola electric first moveOS 2 OTA updates to roll out soon to offer new features । ओला इलेक्ट्रिक Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में जल्द ही MoveOS 2.0 OTA update करेगी

ओला इलेक्ट्रिक Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में जल्द ही MoveOS 2.0 OTA update करेगी इससे ग्राहकों को navigation, companion app,  cruise control और bluetooth connectivity जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स मिल सकेंगे।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro की डिलीवरी 16 दिसंबर 2021 को शुरू की थी। लांच होने के समय S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, नेविगेशन और ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स देने का वादा किया गया था। लेकिन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले बैच की डिलीवरी कंपनी द्वारा इन फीचर्स के बिना ही की गई थी। 

ओला इलेक्ट्रिक के कई ग्राहकों ने पहले से डिलीवर किए गए कुछ स्कूटरों में सॉफ्टवेयर के बारे में शिकायत की थी। ग्राहकों के मुताबिक इन स्कूटरों में क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स नहीं जोड़े गए थे। इसके बारे में कंपनी ने कहा था कि बाद में OTA (On the Air) अपडेट के माध्यम से इन सारे सुविधाओं को जोड़ा जाएगा। 

हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वरुण दुबे ने आश्वासन दिया था कि ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के अधिकतर फीचर्स MoveOS 2.0 OTA अपडेट माध्यम से इस साल जून से पहले उपलब्ध होंगे। 

ताजा खबरों के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Pro में अब तक मिसिंग कुछ खास फीचर्स को जोड़ने के लिए अपने पहले MoveOS 2.0 OTA अपडेट्स को जल्द ही रोल आउट करने करने वाली है। इस अपडेट से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में नेविगेशन, ब्लूटूथ, म्यूजिक फीचर्स, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए जाने की संभावना है। लॉन्च होने के बाद S1 और S1 Pro के लिए यह पहला अपडेट होगा।

ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ, भाविश अग्रवाल ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अपडेटेड सॉफ्टवेयर का एक वीडियो साझा करते हुए इसकी जानकारी दी। इसमें उन्होंने स्क्रीन पर नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के बारे में बताया है। उन्होंने पहले बताया था कि MoveOS 2.0 लगभग तैयार है और अप्रैल के अंत तक सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इस MoveOS 2.0 अपडेट्स में ग्राहकों को नेवीगेशन कम्पैनियन ऐप,  क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स दिए जाएंगे। 

भाविश अग्रवाल ने अपने फॉलोवर्स  के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के नेविगेशन सिस्टम और ब्लूटूथ का वीडियो भी ट्वीट किया है।

भाविश अग्रवाल ने एक पॉपुलर पंजाबी सॉन्ग “बिजली बिजली” पर अपने सहयोगी स्लोकार्थ दास के साथ डांस का वीडियो शेयर किया है, जिसमें  MoveOS 2.0 के म्यूजिक फीचर का फाइनल “एक्सपर्ट टेस्टिंग” कर रहे हैं

यह भी पढ़ें:

ओला ने शुरू किया “ओला केयर सब्सक्रिप्शन प्लान”

ओला इलेक्ट्रिक जल्द खोलेगी 200 शोरूम

OLA ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को होगा बड़ा फायदा

Ola ebike booking कैसे करें ?

FAQ

Q. – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. – Ola electric का वर्तमान में कोई डीलर या डीलरशिप प्लान नहीं है और कोई ऑफलाइन सेल्स मॉडल नहीं है। ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी केवल और केवल अपने ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बेचती है। यदि कोई ओला इलेक्ट्रिक का डीलरशिप दिलाने का दावा करता है तो वह फ्रॉड हो सकता है। 

Q. – ओला की स्कूटी कितने की है?

Ans. – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 की कीमत ₹99,999 और Ola S1 Pro की कीमत ₹1,29,999 है।

Q. – ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसे खरीदे?

Ans. – कंपनी का कोई ऑफलाइन सेल्स मॉडल नहीं है। आप ओला इलेक्ट्रिक के ऑफिशियल वेबसाइट https://olaelectric.com पर जाकर केवल ₹499 में रिजर्व कर सकते हैं। कंपनी के पास स्कूटर डिलीवरी के लिए उपलब्ध होगी तो आपके दिए गए पते पर डिलीवर कर देगी।

Share This Post

Leave a Comment