Ola का सबसे सस्ता Ola S1 Air Electric Scooter हुआ लॉन्च

Ola S1 air electric scooter price, range, online booking delivery date, ola s1 air vs ola s1, ola s1 air price, ola s1 air range, ola s1, ola s1 pro


इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निर्माता ओला इलेक्ट्रिक ने शनिवार को अपने बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air पेश किया। नया Ola S1 Air electric scooter, S1 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसका डिज़ाइन एक जैसा ही है, लेकिन Ola s1 Air में पावरट्रेन और बैटरी पैक को नया रूप दिया गया है।

Ola S1 Air, Ola S1 से कैसे अलग है (Ola S1 Air vs Ola S1)

Ola electric को पिछले कुछ समय से अपने Ola e scooter में कई कमियों और गुणवत्ता को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था, ओला ने अपने ग्राहकों से फीडबैक लेकर Ola S1 Air electric scooter में कमियों और गुणवत्ता को सुधारने की कोशिश की है।

Ola S1 और Ola S1 Pro में मोनो शॉक सस्पेंशन के टूटने की शिकायत आ रही थी इससे कंपनी ने सबक लेते हुए Ola S1 Air में फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर दोनों में डुअल शॉक सस्पेंशन दिया है।

Ola s1 air image

Humb foot board होने की वजह से कई लोगों को सामान रखने में दिक्कत थी इस खामी को दूर करते हुए Ola S1 Air में कंपनी ने flat foot board का इस्तेमाल किया है।

S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्रैब रेल को भी मजबूत किया गया है साथ ही इसमें सेंटर स्टैंड भी दिया गया है।

नए Ola S1 Air में मिड ड्राइव मोटर की जगह बीएलडीसी हब मोटर का यूज़ किया गया है, Ola S1 Air में 34 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है।

Ola अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को 24 घंटे टेस्ट राइट स्कीम का ऑफर लेकर आई है यानी कि ओला इलेक्ट्रिक को टेस्ट राइड के लिए 24 घंटे तक अपने पास रख सकते हैं और पसंद आने पर खरीदने का प्लान कर सकते हैं।

Ola S1 Air Specification

  • Electric Motor – नया S1 Air S1, 4.5KW की BLDC हब मोटर द्वारा संचालित है।
  • Ola S1 Air Range – इको मोड में फुल चार्ज होने पर Ola S1 Air की ARAI रेंज 101 किमी/चार्ज है, IDC रेंज की बात करें तो इसमें आपको लगभग 76 किमी/चार्ज की रेंज मिल जाएगी।
  • Top Speed – S1 Air की टॉप स्पीड स्पोर्ट्स मोड में 85 किमी/घंटा है, यह केवल 4.3 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर और 9.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।
  • Ola S1 Air Battery – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5KWh की फिक्स Li-ion बैटरी पैक दी गई है।
  • Charging Time – Ola S1 Air 4 घंटे 30 मिनट में पूर्ण चार्ज हो जाता है।
  • Colors – नया Ola S1 Air में ड्यूल-टोन बॉडी कलर स्कीम दिया गया है, और यह पांच रंगों – कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा।
  • Riding Mode – इसमें ईको, नार्मल और स्पोर्ट तीन राइडिंग मोड्स दिया गया है।

Ola S1 Air Features

कम प्राइस होने के बावजूद Ola S1 Air electric scooterआश्चर्यजनक रूप से, ढेर सारे फीचर्स जैसे – 7-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, रिवर्स मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइड प्रोफाइल, म्यूजिक, ब्लूटूथ, वाई-फाई कनेक्टिविटी, GPS, नेविगेशन, और कॉल कंट्रोल, जैसे कई सुविधाओं के साथ आता है।

इसमें कंसोल का लेआउट और मोटर के साउंड को भी बदला जा सकता है और स्कूटर में “पार्टी मोड”, भी दिया गया है जिससे स्कूटर के इनबिल्ट स्पीकर आपके कनेक्टेड स्मार्टफोन से संगीत चला सकते हैं।

इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक ने जानकारी दी है कि Ola S1 Air electric scooter MoveOS 3.0 के साथ आएगा। इस अपडेट से स्कूटर में फॉक्स मोटर साउंड्स, हिल होल्ड, वेकेशन मोड जो बैटरी को उपयोग न होने की अवधि में संरक्षित करता है, प्रोक्सिमिटी अनलॉक, राइड मूड (बोल्ट, विंटेज और एक्लिप्स), रीजनरेटिव ब्रेकिंग (तीन मोड के साथ), हाइपरचार्जिंग, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ-साथ, Key शेयरिंग जैसी सुविधाएँ मिलने वाली हैं।

ओला हाइपरचार्जर्स के साथ, ग्राहक अब अपने स्कूटर को 3 किमी/मिनट की चार्जिंग गति से 15 मिनट में 50 किमी तक चार्ज कर सकेंगे।

ग्राहक 24 अक्टूबर से इस अपडेट के बीटा टेस्टिंग के लिए साइन अप करने का विकल्प चुन सकते हैं। यह अपडेट आधिकारिक तौर पर दिसंबर की शुरुआत में रोलआउट हो जाएगा।

Ola S1 Air Price

Ola S1 Air electric scooter का प्राइस (Ola S1 Air on road Price) ₹84,999 रखा गया है फिलहाल इसे स्कूटर को ₹999 में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से रिजर्व कर सकते हैं।

VarientPrice
Ola S1 Air₹84,999
Ola S1 ₹99,999
Ola S1 Pro₹1,39,999

Ola S1 Air Delivery date

कंपनी के मुताबिक, Ola S1 Air को खरीदने के लिए फरवरी 2023 में परचेस विंडो (Ola S1 Air Booking Online) को ओपन किया जायेगा, और डिलीवरी अगले साल अप्रैल की शुरुआत से शुरू की जाएगी।

eVaahan के विचार

Ola S1 Air ₹84,999 प्राइस रेंज में आने वाला एक बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर है इतनी कम प्राइज होने के बावजूद कंपनी ने इसमें 7-इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले, रिवर्स मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मल्टीपल राइड प्रोफाइल, म्यूजिक, ब्लूटूथ कॉलिंग, वाई फाई कनेक्टिविटी, GPS, नेविगेशन, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, कॉल कंट्रोल, पार्टी मोड, और मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसी ढेरों फीचर्स दिया है। 

Ola S1 Air electric scooter कंपनी के बताए मुताबिक खरा उतरता है तो यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है और मार्केट में ₹80,000 से ₹1,00,000 तक आने वाले Hero, Ampere, Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ने वाला है। इस प्राइस रेंज में आने वाला ICE two-wheeler होंडा एक्टिवा 6G और दूसरे दो-पहिया वाहनों को भी कड़ी टक्कर देने वाला है।  

हम इस ब्लॉग के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित जानकारियां साझा करते हैं। यदि आपको इस ब्लॉग में लिखे लेख पसंद आते हैं तो ब्लॉग को सब्सक्राइब करें तथा और लोगों तक शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के संबंध में लोगों की जागरूकता बढ़े।

यदि इस ब्लॉग के बारे में आपका कोई विचार या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगला लेख किस विषय पर चाहते हैं यह भी जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें :

हीरो मोटोकॉर्प का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर – Hero Vida electric scooter V1 Pro और V1 Plus

Top 10 Best electric scooter in india 2022 देखें कीमत और खासियत

Q. – भारत में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

Ans. – देश में इलेक्ट्रिक बाइक की ज्यादा रेंज फिलहाल अभी मौजूद नहीं है, इलेक्ट्रिक बाइक में Oben rorr electric bike, Revolt RV400, Tork kratos, Odysee Evoqis, Pureev का etryst 350 और Atum Vader electric bike के अलावा कुछ ही इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में उपलब्ध है। 

इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत, रेंज, चार्जिंग टाइम, बैटरी के हिसाब से देखें तो भारत में सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक Oben rorr electric bike है, इसमें 1000W मोटर के साथ 4.4kWh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, रेंज 200 किमी/चार्ज है, जो कि 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है, इसकी कीमत 1.03 लाख है।

Q. – सबसे अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?

Ans. – सिंपल वन, टीवीएस आइक्यूब ST, ओला S1 प्रो, एथेर 450X, हीरो ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन, बजाज चेतक, ओकिनावा Okhi90 सबसे अच्छी और सबसे ज्यादा रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Q. सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी है?

Ans. – ग्रेवटॉन क्वांटा और सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फिलहाल देश में सबसे ज्यादा माइलेज (range) देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बैटरी की बात करें तो ग्रेवटॉन क्वांटा में 3kWh की दो पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी लगाकर 320 किलोमीटर की रेंज प्राप्त कर सकते हैं, वही सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.8kWh की लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ 1.6kWh की एक्सटेंडेड बैटरी का भी ऑप्शन दिया गया है इन दोनों बैटरी के साथ सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 300 प्लस किमी/चार्ज की रेंज दे सकती है।

Share This Post

Leave a Comment