Simple Dot One: कम कीमत में मिलेगा 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा परफॉर्मेंस

बेंगलुरु की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने अपनी दूसरी किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple dot one electric scooter को ₹1,39,999 एक्सशोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है।

कंपनी ने 15 दिसंबर को बेंगलुरु में रहने वाले ग्राहकों के लिए Simple dot one electric scooter प्री-बुक करने के लिए 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की विशेष प्रारंभिक कीमत का खुलासा किया था। अब, देश भर में सभी ग्राहकों के लिए प्री-बुकिंग 27 जनवरी, 2024 को खुलेगी।

मौजूदा ग्राहक जो सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर से सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्विच करना चाहते हैं उनके लिए अलग से बुकिंग विंडो 1 जनवरी 2024 को खोला जाएगा।

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम प्राइस टैग और एक छोटी बैटरी पैक के साथ सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के जैसे ही डिजाइन और लुक दिया गया है।

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1, ऐथर 450X, टीवीएस आइक्यूब, ओकिनावा प्राइस प्रो और काइनेटिक ग्रीन जुलू जैसे बेहतरीन मिड रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ सकती है।

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन

Simple dot one ev अपने हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामान कैसे परफॉर्मेंस दे सकती है लिए आइये समझते हैं-

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में Simple one इलेक्ट्रिक स्कूटर के जैसा ही 8.5kW क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो की 72Nm टार्क जनरेट कर सकता है।

सिंपल डॉट वन 2.77sec में 0 से 40kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

वहीं इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करें तो एक सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर प्रति घंटा की सर्टिफाइड रेंज देती है जबकि इसके टॉप वैरियंट की रेंज 212 किलोमीटर प्रति घंटा है।

सिंपल वन और डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में बस अंतर है तो इसके बैटरी का डॉट वन में 3.77kW का फिक्स्ड लिथियम आयन बैटरी दिया गया है जबकि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 5kW की फिक्स्ड और रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है। डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 750Watt चार्ज के साथ आती है।

मॉडलसिंपल डॉट वनसिंपल वन
मोटर8.5kW8.5kW
बैटरी3.77kWh (Fixed)5.0kWh (Fixed+Removal)
रेंज151Km/Charge212Km/Charge
टॉप स्पीड105Kmph105Kmph
स्पीड0-40 in 2.77sec0-40 in 2.77sec
वारंटी3Years/30000Km3Years/30000Km

Simple dot one features

Simple dot one electric scooter image

Simple dot one scooter में सीट के नीचे 30 से 35 लीटर की बूट स्पेस दी गई है, इस स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे मोनो शॉक अब्जॉर्बर और डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इसमें 12 इंच के एलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिया गया है जो कि इसके रेंज को बढ़ाता है।

सिंपल डॉट वन में 7 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें मोबाइल एप कनेक्टिविटी के साथ ढेर सारे बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स मौजूद है।

चार रीडिंग मोड के साथ सिंपल डॉट वन स्कूटर 6 कलर नॉर्मल रेड, ब्रोजन ब्लैक, ग्रेस व्हाइट, लाइट एक्स, ब्राउज़र एक्स और एज्यूर ब्लू कलर में उपलब्ध है।

Simple dot one booking

कंपनी ने सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹99,999 के इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ केवल बेंगलुरू के कुछ ग्राहकों के लिए पेश किया था, अब कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए Simple dot one price घोषणा कर दी है, सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹1,39,999 एक्सशोरूम प्राइस पर ₹1947 में बुक किया जा सकता है।

Simple energy electric scooter delivery date

फिलहाल सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी पहले बेंगलुरु से शुरू की जाएगी उसके बाद चरणबद्ध तरीके से दूसरे शहरों में इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

कंपनी का कहना है कि सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ बेंगलुरु स्थित उन्हीं ग्राहकों के लिए है जिन्होंने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से बुक किया था। उन ग्राहकों को सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बदले यह सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का ऑफर दिया जा रहा है लेकिन यह ऑफर सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के इन्वेंटरी खत्म होने तक ही वैध रहेगा।

कंपनी का यह भी कहना है कि 2024 में बाकी ग्राहकों के लिए सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का खुलासा किया जाएगा। कीमत घोषित होने के समय ऐसा अनुमान है की सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस इंट्रोडक्टरी प्राइस से अधिक देखने को मिलेगा।

Simple dot one electric scooter price

कंपनी ने Simple energy electric scooter को सभी ग्राहकों के लिए ₹1,39,999 एक्सशोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है।

Share This Post

Leave a Comment