ऑटो के दाम में आएगी टाटा की ये इलेक्ट्रिक वैन एक साथ बैठेंगे 11 लोग

टाटा मोटर्स ने अपने सबसे सफलतम यात्री वाहन (passenger vehicle) में से एक टाटा मैजिक को इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा मैजिक ईवी में पेश किया है।  

बता दें कि टाटा मैजिक पिछले 15 सालों से लाखों लोगों को आजीविका/रोजगार देता आ रहा है। और अब टाटा मैजिक ईवी को एक एडवांस्ड इलेक्ट्रिक कमर्शियल पैसेंजर व्हीकल के रूप में पेश कर कंपनी ने शून्य उत्सर्जन के लक्ष्य की ओर एक और कदम बड़ा दिया है।

टाटा मैजिक इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग छोटे उद्योग धन्धों में, स्कूल वैन, डिलीवरी वैन, एम्बुलेंस और यात्री वाहन के रूप में बखूबी किया जा सकता है।

इस लेख में हम टाटा मैजिक ईवी की कीमत, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स, लॉन्च डेट और टाटा मैजिक ईवी की बुकिंग के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Tata magic ev features 

Tata magic ev 11 seater (D+10) इलेक्ट्रिक वैन है इसमें ड्राइवर सहित 10 लोगों की बैठने की जगह है।

सुरक्षा की दृष्टिकोण से टाटा मैजिक ईवी में एडवांस्ड बैटरी कूलिंग सिस्टम दिया गया है इसके बैटरी और मोटर IP 67 रेटेड है इसका मतलब की बैटरी और मोटर वाटर और डस्ट प्रूफ है।

इसके अलावा इसमें एक रिवर्स कैमरा, वॉइस एसिस्ट और 7 इंच का एक इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है।

Tata magic ev specifications 

टाटा मैजिक इलेक्ट्रिक वैन में आपको अलग-अलग वेरिएंट्स देखने को मिल सकता है इसमें 26-31kW मोटर के साथ 14-20kWh की बैटरी देखने को मिलने वाली है।

टाटा मैजिक ईवी स्कूल वैन की टॉप स्पीड कितनी रहने वाली है इसका खुलासा भी नहीं किया गया है लेकिन इसकी रेंज 100 से 140 किमी/घंटा रहने वाली है।

नॉर्मल चार्जर से इसकी बैटरी 6.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो सकती है जबकि फास्ट चार्जर से लगभग डेढ़ से 2 घंटे में चार्ज होने का दावा किया गया है।

टाटा मोटर्स मैजिक ईवी की पेलोड क्षमता 825kg है।

मोटर26-31kW
बैट्री कैपेसिटी14-20kWh
टॉप स्पीड
रेंज100-140km/charge
चार्जिंग टाइम6.5hrs (Normal) / 1.7hrs (Fast charger)
सिटिंग क्षमताD+10
पेलोड कैपेसिटी825kg
ग्राउंड क्लीयरेंस160mm
लंबाई×चौड़ाई×ऊंचाई3790×1500×1890mm
ग्रॉस वेट2180kg

Tata magic ev launch date

टाटा मैजिक ईवी को टाटा मोटर्स द्वारा ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार पेश किया गया था, इस इलेक्ट्रिक स्कूल वैन को भविष्य में कब लॉन्च करने वाली है कंपनी द्वारा इसका खुलासा नहीं किया गया है।

Tata magic ev booking

टाटा मोटर्स की तरफ से टाटा इलेक्ट्रिक वैन की बुकिंग का कोई जानकारी नहीं दिया गया है टाटा पैसेंजर वैन के लांचिंग के बाद ही इसके बुकिंग की जानकारी मिल पाएगी।

Share This Post

Leave a Comment