Upcoming electric bikes in India 2023 | इंडिया में आने वाली है एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक

Upcoming electric bikes in India 2022 : हीरो इलेक्ट्रिक एई-47, कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, एमफ्लक्स वन (Emflux One), ओकीनावा ओकी100, Ultraviolette F77, Tork kratos, Cyborg Yoda (साइबोर्ग योडा), Svitch CSR 762, Orxa Mantis Electric Bike

साल 2021 इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन और बिक्री दोनों ही मायनों में महत्वपूर्ण रही है। विद्युत वाहन बनाने वाली कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करती जा रही है। तो अगर आप साल 2022 में इलेक्ट्रिक बाइक लेने का सोच रहे हैं तो बने रहिए इस लेख में, हम इस लेख में साल 2022 में आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक (Upcoming electric bikes in India 2022) के बारे में बता रहे हैं।

हीरो इलेक्ट्रिक एई-47 (Hero Electric AE-47)

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी 2020 के ऑटो एक्सपो में हीरो इलेक्ट्रिक एई47 को पेश किया था। ऑटो एक्सपो में इस बाइक ने अपने कंपैक्ट और आक्रामक डिजाइन के कारण सबका ध्यान खींचा था।

         इस मोटरसाइकिल में 4000 वाट का हब मोटर और 3.5 किलोवाट आवर का रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी दिया गया है, जोकि क्रमश: पावर और इको मोड में 160km/c और 85km/c की रेंज प्रदान कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 85kmph है, और 0-60kmph की स्पीड मात्र 9 सेकंड में हासिल कर सकती है। इस बाइक का चार्जिंग टाइम 4 घंटे बताया गया है।

      हीरो इलेक्ट्रिक बाइक एई 47 मैं फुल एलइडी लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक यूएसबी चार्जर क्रूज कंट्रोल ज्योफेनसिंग जीपीएस वॉक और रिवर्स असिस्ट और सिम कार्ड के लिए सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

      इस इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा टक्कर Tork motors की आने वाली (upcoming electric bikes in india 2022) इलेक्ट्रिक बाइक kratos तथा बाजार में पहले से मौजूद Revolt RV 400 से होने वाली है।

Hero Electric AE-47 (हीरो इलेक्ट्रिक एई-47) on Road Price – ₹1.25 से 1.50 लाख (Expected)

Hero Electric AE-47 (हीरो इलेक्ट्रिक एई-47) Electric Bike Launch Date in India – अप्रैल 2022 में लांच हो सकती है।

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल ( Komaki Ranger Electric Cruiser Bike)

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike

भारतीय दोपहिया बाजार (Two Wheeler Market) में कोई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक मौजूद नहीं है, ऐसे में कोमाकी रेंजर पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक हो सकता है। कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में 5000 वॉट की मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसे 4Kwh का बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर की रेंज देती है।

कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन में 1 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 7.5 करोड़ रुपये) से अधिक का निवेश किया गया है। इसके अलावा, यह क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस होगी। 

Komaki electric (कोमाकी इलेक्ट्रिक) डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​ने कहा, “रेंजर एक गेम-चेंजर बनने जा रहा है क्योंकि यह भारत का पहला इलेक्ट्रिक क्रूजर है। कुछ चीजें हैं जिन्हें अंतिम रूप देने की जरूरत है लेकिन हमने कीमत सस्ती रखने का फैसला किया है। हम चाहते हैं कि हर कोई – विशेष रूप से आम आदमी – भारत में बने एक गुणवत्ता वाले क्रूजर की सवारी करने की खुशी का अनुभव करे।

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike on Road Price – ₹2 लाख (Expected)

Komaki Ranger Electric Cruiser Bike Launch Date in India – अप्रैल 2022 में लांच हो सकती है।

एमफ्लक्स वन ( Emflux One)

Emflux one electric bike

Emflux Motors बेंगलुरु-बेस्ड एक स्टार्टअप है, यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक कंपनी है, जो 2016 में स्थापित किया गया था। Emflux Motors ने 2018 Auto Expo में Emflux One मोटरसाइकिल का प्रदर्शन किया था। यह पूरी तरह से फायर्ड इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल है।

कंपनी का दावा है कि यह केवल 3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और 200 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्राप्त करने में सक्षम है। एमफ्लक्स वन एक लिक्विड-कूल्ड 3 फेज एसी इंडक्शन मोटर द्वारा संचालित है जो सैमसंग के लिथियम-आयन बैटरी पैक से जुड़ा है। इलेक्ट्रिक मोटर 84Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।

बाइक 200 किमी की अनुमानित सिटी रेंज (City Range) तथा 150 किमी की हाईवे रेंज (Highway Range @ 80kmph) के साथ आती है और फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग करके बैटरी को केवल 36 मिनट में 80 प्रतिशत तक रिचार्ज किया जा सकता है। 

Emflux One में 6.8-इंच TFT स्क्रीन के साथ GPS नेविगेशन सिस्टम, वाई-फाई, ब्लूटूथ और रीयल-टाइम वाहन डायग्नोस्टिक्स जैसी कई तकनीकी विशेषताएं हैं। इस बाइक में रिमोट कस्टमाइज़ेशन और बाइक-टू-बाइक कनेक्टिविटी के लिए एक मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है।

एमफ्लक्स वन ( Emflux One) on Road Price – ₹5.5 लाख (Expected)

एमफ्लक्स वन ( Emflux One) Launch Date in India – जुलाई 2022 में लांच हो सकती है।

ओकीनावा ओकी100 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Okinawa Oki100 Electric Bike)

Okinawa oki100 electric scooter

Okinawa Autotech Pvt. Ltd एक भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माण कंपनी है जिसे 2015 में दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के मिशन के साथ स्थापित किया गया था। Okinawa Autotech ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर हीरो इलेक्ट्रिक को पछाड़ दिया है।

ओकीनावा की Upcoming electric bikes in india ओकी100 को अक्टूबर से दिसंबर के बीच लांच किया जाना था लेकिन यह अभी तक लांच नहीं हो सका है। ऐसे में ओकी100 को फरवरी 2022 मैं लॉन्च किए जाने की संभावना है।

कंपनी के मुताबिक ओकी 100 की टॉप स्पीड 100 kmph और इसकी रेंज 150km रहने वाली है, वही इसमें डबल बैटरी देखने को मिल सकती है जिसे आसानी से बदला जा सकता है।

Okinawa Oki100 Electric Bike on Road Price – ₹1 लाख (Expected)

Okinawa Oki100 Electric Bike Launch Date in India – फरवरी 2022 में लांच हो सकती है।

Ultraviolette F77

Ultraviolette f77 electric bike

बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट आटोमोटिव (Ultraviolette Automotive) ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 से नवंबर 2019 में पर्दा उठाया था। जबकि इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई है। अब कंपनी इस बाइक को मार्च 2022 में लांच करने की योजना बना रही है।

Ultraviolette F77 का डिजाइन काफी आकर्षक और स्पोर्टी है इसमें 3 रिमूवेबल 4.2Kwh के लिथियम आयन बैटरी पैक को 27Kw के पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है और यह इलेक्ट्रिक मोटर 90Nm मैक्सिमम टाक जनरेट कर सकता है। 

कंपनी का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 147kmph और रेंज 130-150 किलोमीटर(3 बैटरी पैक के साथ) होगी। साथ ही यह बाइक 7.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। चार्जिंग की बात करें तो स्टैंडर्ड चार्जर से 5 घंटे तथा फास्ट चार्जर से 1.5 घंटे लगने वाले हैं। 

Ultraviolette F77 Price – ₹3 लाख (Expected)

Ultraviolette F77 Launch Date – मार्च 2022 में लांच हो सकती है।

टॉर्क क्रेटोस (Tork kratos)

Tork kratos electric bike

पुणे बेस्ड स्टार्टअप कंपनी टॉर्क मोटर्स अपना पहला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क क्रेटोस लॉन्च करने को तैयार है, सबसे पहले इस बाइक को 2016 में पेश किया गया था और कंपनी इस बाइक पर पिछले 6 साल से काम कर रही थी। अक्टूबर 2021 में कंपनी ने यह घोषणा किया था कि प्रोडक्शन रेडी बाइक की डिलीवरी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।

कंपनी ने पहले इस बाइक का नाम टॉर्क T6X रखा था लेकिन मोटरसाइकिल में कुछ फीचर्स और डिजाइन में परिवर्तन करने के बाद अब इसे टॉर्क क्रेटोस के नाम से लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी का दावा है कि Kratos पूर्व T6X के दावों को मात देने में सक्षम होगा क्योंकि यह बाइक एक बड़े बैटरी पैक के साथ आएगा। नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल टॉर्क  बैटरी पैक की बदौलत तेज चार्जिंग समय के साथ एक उन्नत रेंज की पेशकश करने में सक्षम होगी जो उच्चतम पीक पावर और रेंज के लिए एक उन्नत एक्सियल फ्लक्स मोटर टोपोलॉजी  (advanced axial flux motor topology)के साथ आता है।

क्रेटोस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 100kmph, रेंज 100km/c होगी, इसके अलावा कंपनी के स्वामित्व वाले ऑपरेटिंग सिस्टम टॉर्क इंट्यूएटिव रिस्पांस ऑपरेटिंग सिस्टम (TIROS) होगा, जो हर राइड के लिए डेटा का विश्लेषण और संकलन करेगा और वास्तविक समय बिजली की खपत, बिजली प्रबंधन, और सीमा पूर्वानुमान जैसे महत्वपूर्ण घटकों का प्रबंधन करेगा। इसके अतिरिक्त, 4.3″ TFT स्क्रीन, ऐप और क्लाउड कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, नेविगेशन और एंटी-थेफ्ट जैसी फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Tork kratos on Road Price – ₹1.5 लाख (Expected)

Tork kratos Launch Date in India – जनवरी 2022 में लांच हो सकती है।

साइबोर्ग योडा (Cyborg Yoda)

Cyborg yoda electric bike

 

कस्टमाइज्ड व्हीकल और साउंड इंजीनियरिंग के निर्माण में विशेषज्ञता वाली दिल्ली बेस्ड स्टार्टअप इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प (Ignitron motocorp) ने भारत  में अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, साइबोर्ग योडा के साथ प्रवेश करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प, भारतीय बाजार में साइबोर्ग के नाम से तीन बाइक लॉन्च करने वाली है, कंपनी अपना पहला बाइक साइबोर्ग योडा के नाम से लांच करेगी, जो एक क्रूजर स्टाइल वाला मॉडल होगा। यह दिखने में बजाज एवेंजर जैसा लग सकता है इसे जरूर यूजर की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और उनकी जरूरत के हिसाब से बदलाव और कुछ नई चीजें भी जोड़ी गई है।

इस मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी ने कहा है कि इस बाइक को बेहद कठोर परिस्थितियों,बदलते मौसम और दुर्गम इलाकों में टेस्ट किया गया है। इसमें स्वैपेबल बैटरी ही सुविधा होगी और फुल चार्ज में 120 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी।

Cyborg Yoda on Road Price – मालूम नहीं है।

Cyborg Yoda Launch Date in India – 2022-23 में लांच हो सकती है।

Svitch CSR 762

Svitch csr 762

Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को अहमदाबाद स्थित एक स्टार्टअप ने नवंबर 2020 में पेश किया था। कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3000Watt मोटर को 3.6Kwh स्वैपेबल बैटरी के साथ जोड़ा गया है, इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 110kmph और साथ ही एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की रेंज दे सकती है।

Svitch CSR 762 on Road Price – ₹1.65 से 1.90 लाख (Expected)

Svitch CSR 762 Launch Date in India – फरवरी 2022 में लांच हो सकती है।

Orxa Mantis Electric Bike

Orxa mantis electric bike

 Orxa Energies बेंगलुरु स्थिति स्टार्टअप है इस कंपनी ने गोवा इंडिया बाइक वीक में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक मेंटिस को पेश किया था इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर कीरेंज मिलती है इसमें 9Kwh का लिथियम आयन बैटरी 6 बैटरीयो के सेट में दिया गया है जिसका कुल वजन 65 किलोग्राम है।

इस मोटरसाइकिल के इलेक्ट्रिक मोटर को 25 किलो वाट की अधिकतम शक्ति के लिए डिजाइन किया गया है तथा 15A सॉकेट का उपयोग करके इस बाइक को 3.5 घंटे से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक का सीधा मुकाबला अल्ट्रावायलेट f77 से हो सकता है।

Orxa Mantis Electric Bike on Road Price ₹ 3 से 4 लाख (Expected)

Orxa Mantis Electric Bike Launch Date in india – कंपनी इस बाइक को फरवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है।

पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की अपेक्षा सस्ता एवं इको फ्रेंडली होने के कारण विद्युत वाहन की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोलियम और कोयला जैसे प्राकृतिक संसाधनों की कमी और जटिलता को ध्यान में रखते हुए सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लगातार बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। इसी का परिणाम है कि भारत में साल 2022 में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक आने वाली है (Upcoming electric bikes in India 2022) और आने वाले कुछ ही सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेट्रोल डीजल वाहनों की जगह लेने वाली है।

यह भी पढ़ें

SVM की सबसे तेज रफ्तार Prana Electric Bike – रेंज 225 किमी/घंटा

Ultraviolette f77 electric bike सिंगल चार्ज पर चलेगी 150 Km

25पैसे में 1 किमी चलेगी HOP OXO electric bike देखें Price Range Features और Specifications

Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक प्राइस 2023

FAQ

Q. – सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

Ans. – देश में अभी इलेक्ट्रिक बाइक के कुछ ही विकल्प उपलब्ध है जैसे कि जॉय ई मॉन्स्टर (Joy e-monster), रिवॉल्ट आरवी 400 (Revolt rv 400) और हाल ही में लांच इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क क्रेटोस और कोमा की रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल की लोकप्रियता जिस तेजी से बढ़ रही है आने वाले दिनों में कई इलेक्ट्रिक बाइक देखने को मिलेंगी। फिलहाल जॉय ई मॉन्स्टर इलेक्ट्रिक बाइक अभी सबसे कम कीमत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹98 999 है।

Q. – सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

Ans. – भारत में टॉर्क क्रेटोस और कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो चुके हैं, इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज क्रमश: 180km/c और 180-220km/c है। ऐसे में कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक देश में अभी तक सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी कीमत ₹1.68 (Ex showroom price)रखी गई है।

Q. – इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी आ रही है?

Ans. – भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में अभी कुछ ही इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध है लेकिन इस वर्ष 2022-2023 में हीरो इलेक्ट्रिक AE-47, एंफ्लक्स वन, ओकीनावा ओकी 100, अल्ट्रावायलेट f77, साइबोर्ग योडा, स्विच सीएसआर 762 जैसे कई इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लांच होने वाले हैं।

Q. – इलेक्ट्रिक बाइक कैसे चार्ज होती है?

Ans. – इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां वाहनों के साथ-साथ पोर्टेबल चार्जर भी उपलब्ध कराती है, जिसकी सहायता से इलेक्ट्रिक वाहन को घर पर ही चार्ज कर किया जा सकता है।। इसके अलावा इन वाहनों के चार्जिंग के लिए सरकार और कुछ निजी कंपनियों द्वारा तेजी से चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जा रहे हैं और जगह जगह पर चार्जिंग स्टेशन लगाए जा रहे हैं, जहां पर आप अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से चार्ज कर सकते हैं और लंबी दूरी पर जा सकते हैं। 


Share This Post

Leave a Comment