BMW electric scooter CE 04 india hindi। इंडिया का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर

BMW electric scooter CE 04 इंडिया का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर, ce 04 electric scooter, bmw ce 04 price, bmw ce 04, bmw ce 04 electric scooter price, bmw ce 04 scooter, bmw electric scooter price in india


जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW जल्द ही भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में अपने सबसे महंगे बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 (BMW Electric scooter CE 04 in india hindi) के साथ कदम रखने जा रही है। इसी के साथ वह भारतीय बाजार में टू व्हीलर सेगमेंट में अपना विस्तार करने का योजना भी बना रही है।

भारतीय बाजार में BMW CE 04 कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। यदि सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा तो कंपनी इस स्कूटर को विदेश से आयात कर भारत में बेच सकती है। फिलहाल कंपनी BMW C 04 electric scooter को यूरोप में बनाती और बेचती है।

बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने पिछले साल अक्टूबर 2022 में CE 400 GT मैक्सी स्कूटर को लांच किया था। BMW इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावाह के मुताबिक C 400 GT मैक्सी स्कूटर की सफलता को देखते हुए वे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर बीएमडब्ल्यू CE 04 को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं।

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन (BMW Electric scooter CE 04 specifications)

BMW-electric-scooter-ce-04-gray

मोटर और बैटरी (BMW CE 04 Motor and Battery)

CE 04 Electric scooter में लिक्विड कूल्ड मोटर (PMSM) दिया गया है जो 42hp मैक्सिमम पावर और 62nm मैक्सिमम तक जनरेट कर सकता है। BMW CE 04 की बैटरी की बात करें तो इसमें 8.9kWh की पावरफुल बैटरी दी गई है।

रेंज और टॉप स्पीड (BMW CE 04 range and top speed)

बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 की WMTC रेंज 130km/c और इसकी टॉप स्पीड 120 है। यह स्कूटर 2.6 सेकेंड्स में 0 से 50 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

चार्जिंग टाइम (BMW CE 04 Charging time)

चार्जिंग की बात करें तो यह स्कूटर डोमेस्टिक चार्जर से 4 घंटे 20 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है वही फास्ट चार्जर से 1 घंटे 40 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है।

फीचर्स (Features)

CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में बीएमडब्ल्यू मोटरराड कनेक्टिविटी और कनेक्टेड एप के साथ 10.25 इंच की कलरफुल टीएफटी स्प्लिट डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इस स्क्रीन में स्कूटर की परफॉर्मेंस डाटा, रेंज, चार्जिंग टाइम, फेवरेट प्लेलिस्ट, नेविगेशन और फोन कॉल जैसे स्मार्ट फीचर्स को देख सकते हैं।

BMW-electric-scooter-ce-04

इसके अलावा इसमें फुल एलइडी हैडलाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, कीलेस राइड, इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स, डायनेमिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

BMW electric scooter CE 04 में इको, रेन और रोड तीन राइडिंग मॉड के साथ दो कलर ऑप्शन मैं गैलन ग्रे मैटेलिक और ब्राइट वाइट मिलते हैं

वारंटी (Warranty)

कंपनी की तरफ से बीएमडब्ल्यू CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल या 36,000 मील ( लगभग 60,000 km) की वारंटी मिल जाती है।

BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत (BMW electric scooter price in india)

ग्लोबल मार्केट में बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर (bmw electric scooter CE 04 india hindi) के बेस मॉडल की कीमत लगभग साडे ₹9.50 लाख जबकि टॉप मॉडल का प्राइस ₹11.32 लाख रुपये है।

चुकि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में कंप्लीट बिल्ड अप फॉर्म में इंपोर्ट किया जाएगा जिसके वजह से इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स को जोड़कर इस स्कूटर की कीमत लगभग 15 से 18 लाख रुपए तक हो सकती है।

BMW इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलप्राइस (On Road)
BMW C 400 Maxi-scooter₹10,40000 लाख (Incl. import duty and taxes)
BMW CE 04 electric scooterलगभग ₹15-18 लाख (Incl. import duty and taxes)

eVAAHAN के विचार

देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लोकप्रियता किस कदर बढ़ रही है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 10 से 15 लाख की कीमत में आने वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर (BMW lectric scooter CE 04 india hindi) को भी लोग लेने को तैयार हैं। इसके अलावा देश में छोटे ईवी स्टार्टअप से लेकर बड़े-बड़े ईवी कंपनियां आए दिन कोई न कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करती रहती हैं।

हम इस ब्लॉग के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित जानकारियां साझा करते हैं। यदि आपको इस ब्लॉग में लिखे लेख पसंद आते हैं तो ब्लॉग को सब्सक्राइब करें तथा और लोगों तक शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के संबंध में लोगों की जागरूकता बढ़े।

यदि इस ब्लॉग के बारे में आपका कोई विचार या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगला लेख किस विषय पर चाहते हैं यह भी जरूर बताएं।

यह भी पढ़ें:

Simple One electric scooter की रेंज बढ़कर हुई 300 किमी, जाने प्राइस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Zelio Electric Scooter मॉडल्स, प्राइस, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

TVS iQube S और iQube ST वेरिएंट्स के साथ कम दाम में लॉन्च हुई नई 2022 TVS iQube

Share This Post

Leave a Comment