Simple One electric scooter की रेंज बढ़कर हुई 300 किमी, जाने प्राइस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर । Simple One electric scooter price, range, top speed, features, specification, online booking, latest update in hindi


देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज सीमाओं के चलते लंबी दूरी तय करने में अभी उपयुक्त नहीं है। हालांकि देश में ईवी क्षेत्र अपने शुरुआती चरण में है और इस क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। रेंज की चिंताओं को दूर करने के लिए कई ईवी कंपनियां हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार रही है। अधिक दूरी तय करने वाले स्कूटर की बात करें तो इस लिस्ट में सिंपल एनर्जी की तरफ से आने वाली सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Simple One electric scooter) हाई रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है।

इस लेख में हम सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस रेंज टॉप स्पीड बैटरी मोटर चार्जिंग टाइम सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानेंगे।

कंपनी के बारे में

बेंगलुरु वेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली स्टार्टअप सिंपल एनर्जी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु के होसुर में स्थित है सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की उत्पादन क्षमता 10 लाख यूनिट सालाना है।

कंपनी ने अपने फ्लैगशिप सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार अगस्त 2021 को लांच किया था

simple one electric scooter latest update

कंपनी ने हाल ही में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज बढ़ाने के लिए 1.6kWh की एडिशनल बैटरी पैक जोड़ने का ऐलान किया है। एडिशनल बैटरी पैक के जुड़ जाने से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा की हो जाएगी। इस एडिशनल बैटरी पैक को स्कूटर के बूट स्पेस में रखा जाएगा। स्कूटर की परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए इसके 4.5kWh मोटर को 8.5kWh में अपग्रेड किया गया है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट राइड (Simple one electric scooter test ride) 20 जुलाई से देश के 13 शहरों में शुरू होने जा रही है। टेस्ट राइड की डेट और सिटी का नाम नीचे लिस्ट में देख सकते हैं।

बेंगलुरु – 20 से 22 जुलाई
चेन्नई – 26 से 27 जुलाई
हैदराबाद – 31 जुलाई से 1 अगस्त
पुणे – 5 से 6 अगस्त
मुंबई – 5 से 6 अगस्त
पणजी(गोवा) – 10 से 11 अगस्त
अहमदाबाद – 15 से 16 अगस्त
इंदौर – 20 से 21 अगस्त
जयपुर – 25 से 26 अगस्त
दिल्ली एनसीआर – 30 से 31 अगस्त
लखनऊ – 4 से 5 सितंबर
पटना – 9 से 10 सितंबर
भुवनेश्वर – 14 से 15 सितंबर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर स्पेसिफिकेशन (simple one electric scooter specifications)

बैटरी और मोटर (Battery and motor)

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपग्रेडेड वर्जन में 8.5kWh मोटर लगाया गया है जो 72Nm टार के जनरेट कर सकता है। इस मोटर को पावर देने के लिए इसमें 4.8kWh की पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही 1.6kWh की एडिशनल बैटरी पैक भी शामिल है।

रेंज टॉप स्पीड और चार्जिंग टाइम (simple one electric scooter range, top speed and charging time)

Simple one electric scoter image hindi

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस् वेरिएंट की रेंज आइडियल ड्राइविंग कंडीशन में 203 किलोमीटर पर चार्ज है जबकि इसके टॉप वेरिएंट की रेंज 236 किलोमीटर/चार्ज है। इसमें एडिशनल बैटरी पैक जुड़ जाने से इसकी रेंज लगभग 300 किलोमीटर पर चार्ज रहने का अनुमान है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 105kmph है और यह 2.95 सेकंड में 0-40kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।

कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर का यूज करके इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 घंटे 5 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 रंगों Brasen black, Grace white, Namma red और Azure blue में उपलब्ध है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स (simple one electric scooter features)

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच का TFT टच स्क्रीन दिया गया है जिसमें नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉलिंग फीचर, जियो फेंसिंग, म्यूजिक कंट्रोल, राइटिंग मोड, व्हीकल स्टेटस, एसओएस सेटअप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में हेड टेल और साइड इंडिकेटर तीनों में एलईडी लाइट्स का उपयोग किया गया है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर प्राइस (simple one electric scooter price)

FAME-II सब्सिडी सहित सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है जबकि इसके एक्स्ट्रा रेंज वेरिएंट की प्राइस ₹1,44,999 (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

मॉडल्स प्राइस (एक्स शोरूम दिल्ली)
Simple One स्टैंडर्ड वेरिएंट₹1,09,999
Simple One एक्स्ट्रा रेंज वेरिएंट₹1,44,999

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग (simple one electric scooter booking)

सिंपल एनर्जी के ऑफिशियल वेबसाइट (Simple one electric scooter official website) में जाकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ₹1947 में प्री बुक कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट पूरी तरह से रिफंडेबल है। आप अपने पास के सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम (Simple one electric scooter showroom near me) पर जाकर भी इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी पहले जून महीने में की जानी थी लेकिन भारत सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन के कारण स्कूटर की डिलीवरी में देरी हुई है । कंपनी के मुताबिक अब सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी सितंबर माह में शुरू करने की योजना है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी (Simple One electric scooter delivery)

कंपनी का कहना है कि सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा जारी हालिया बैटरी सुरक्षा दिशानिर्देशों के कारण देरी रही है। सिंपल एनर्जी ने आज घोषणा की कि वह 2023 की पहली छमाही में सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर देगी।

सिंपल वन हेल्पलाइन नंबर (Simple One customer care number)

इलेक्ट्रिक स्कूटर से संबंधित कोई भी समस्या या पूछताछ के लिए आप कंपनी के दिए गए फोन नंबर 9686645189/8929045085 पर सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच किसी भी समय कॉल कर सकते हैं।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर वारंटी (simple one electric scooter warranty)

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर बैटरी और चार्जर तीनों में कंपनी की तरफ से 3 साल की वारंटी मिलती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर (High range electric scooter) चाहने वालों के लिए सिंपल एनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। देश में ईवी क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का विकास लगातार हो रहा है जैसे जैसे इस क्षेत्र में विकास होता जाएगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक में आने वाली दिक्कतें धीरे-धीरे दूर होती जाएंगी।

यह भी पढ़ें:

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें किस कंपनी के स्कूटर को लोगों ने किया सबसे ज्यादा पसंद

TVS iQube S और iQube ST वेरिएंट्स के साथ कम दाम में लॉन्च हुई नई 2022 TVS iQube, देखें प्राइस और रेंज

Share This Post

2 thoughts on “Simple One electric scooter की रेंज बढ़कर हुई 300 किमी, जाने प्राइस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन”

Leave a Comment