Top selling electric scooter in india may 2022।टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें किस कंपनी के स्कूटर को लोगों ने किया सबसे ज्यादा पसंद

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top selling electric scooter in india may 2022) जानें किस कंपनी के स्कूटर को लोगों ने किया सबसे ज्यादा पसंद, Best electric scooter in india 2022 with price in hindi


इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के चाहने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। समय के साथ ईवी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक के परफॉर्मेंस और रेंज में सुधार कर रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर/बाइक में पेट्रोल डीजल वाहनों के मुकाबले कई एडवांस और स्मार्ट फीचर्स के कारण भी लोग इन्हें ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

लोगों के बीच ईवी की बढ़ती लोकप्रियता और मांग को देखते हुए कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियां बाजार में नए-नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक पेश कर रही है। ऐसे में यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि बाजार में कौन सी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यहां हम मई महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री करने वाली टॉप 5 कंपनियों के बारे में बता जा रहे हैं।

इसके साथ ही मई 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top selling electric scooter in india may 2022) की जानकारी भी साझा करेंगे।

मई 2022 में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी (Top selling electric scooter companies in india may 2022)

ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa electric scooter)

Okinawa electric scooter

ओकीनावा ऑटोटेक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में ओला इलेक्ट्रिक को पछाड़कर टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी (Top selling electric scooter in india may 2022) की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गई है। कंपनी ने मई 2022 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 9290 यूनिट बेचकर यह मुकाम हासिल की है। हालांकि कंपनी ने अपने सेल्स में गिरावट दर्ज की है, अप्रैल 2022 में कंपनी 11011 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचकर ओला के बाद दूसरे नंबर पर रही थी। इस गिरावट के बावजूद कंपनी पहला स्थान बनाने में सफल रही है।

कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट में कुल 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल अवेलेबल है । हाई स्पीड मॉडल में ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर के 4 मॉडल ओकीनावा प्रैज प्रो, ओकीनावा आई प्रैज, ओकीनावा रिज प्लस और ओकीनावा ओखी 90 है। वही स्लो स्पीड में कंपनी के पास ओकीनावा R30, ओकीनावा लाइट और ओकीनावा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

Okinawa Okhi 90 electric scooter price list

  • Okinawa okhi 90 – 1,21,866
  • Okinawa I Praise+ – 1,13,023
  • Okinawa Praise Pro – 87,596
  • Okinawa Ridge Plus (Without GPS) – 69,783
  • Okinawa Ridge Plus – 76,285
  • Okinawa R30 – 71,998
  • Okinawa Lite – 66,993
  • Okinawa Dual (48V, 55AH) – 82,995
  • Okinawa Dual (35V, 55AH) – 72,996
  • Okinawa Dual (28V, 55AH) – 61,998

ओला इलेक्ट्रिक (Ola electric scooter)

Ola electric scooter

ओला इलेक्ट्रिक मई 2022 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने के मामले में दूसरे नंबर पर रही। कंपनी ने मई में 9196 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स की है जोकि अप्रैल महीने के मुकाबले लगभग 30% कम रही, अप्रैल में कंपनी ने 12702 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी।

Ola अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो को लगातार अपडेट कर रही है कंपनी ने ओला कस्टमर डे इवेंट के दौरान आधिकारिक तौर पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 pro के लिए मूव ओएस 2.0 को लॉन्च कर दिया है।

मूव ओएस 2.0, 30 जून तक ओटीए अपडेट के जरिए लगभग पचास हजार Ola S1 Pro ग्राहकों को उपलब्ध होगा।

मूव ओएस 2.0 अपडेट से स्कूटर में मैप माई इंडिया से इनबिल्ट नेवीगेशन, ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेबैक और मोबाइल के जरिए की लैश (Key less) लॉकिंग/अनलॉकिंग जैसी कई महत्वपूर्ण फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस अपडेट से ग्राहकों को नया इको मोड जिसमें 170 किलोमीटर तक की बढ़ी हुई रेंज मिल सकेगी इसके अलावा क्रूज कंट्रोल को भी अपडेट किया जाएगा जिसे 20 से 80 किमी/घंटा के बीच किसी भी स्पीड में एक्टिवेट किया जा सकता है।

एम्पीयर व्हीकल्स (AmpereVehicles)

Amperevehicles electric scooter

टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी (Top selling electric scooter in india may 2022) की लिस्ट में तीसरे नंबर पर कॉटन ग्रीव्स की सब्सिडियरी कंपनी एम्पीयर व्हीकल्स रही। एम्पीयर व्हीकल्स ने मई 2022 में 5819 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की है। अप्रैल महीने के मुकाबले एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स भी कम रही कंपनी ने अप्रैल में कुल 6540 इलेक्ट्रिक स्कूटर बेची थी।

कोयंबटूर तमिलनाडु में स्थित इस कंपनी के पास फिलहाल एम्पीयर मैगनस, एम्पीयर मैगनस EX और एम्पीयर रियो प्लस 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर है जोकि 80,121 और 58 किलोमीटर/चार्ज रेंज के साथ उपलब्ध है।

Ampere electric scooter price list

एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडलप्राइस (एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली)
एम्पीयर मैगनस₹65,999
एम्पीयर मैगनस EX₹75,749
एम्पीयर रियो प्लस₹61,999

एथर एनर्जी (Ather Energy)

Ather energy one electric scooter

बेंगलुरु बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी एथर एनर्जी मई में 3787 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स के साथ चौथे नंबर पर रही। यह कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसके पहले कंपनी ने अप्रैल महीने में 2450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री की थी। एथेर एनर्जी के बेड़े में फिलहाल दो इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450 प्लस और एथेर 450 एक्स शामिल है।

हीरो इलेक्ट्रिक (Hero electric)

Hero electric scooter

कई महीनों से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में राज करने वाली हीरो इलेक्ट्रिक टॉप 5 में जगह बनाने में बमुश्किल सफल रही। कंपनी ने अप्रैल 2022 महीने में 6578 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल की थी जिसके मुकाबले मई 2022 में 2849 यूनिट्स ही सेल कर सकी।

हीरो कंपनी, दोपहिया वाहन सेगमेंट में चाहे वह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हो या पेट्रोल से चलने वाली बाइक हो दोनों ही क्षेत्र में जाना माना नाम है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के 7 मॉडल्स में हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन और हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

मई 2022 में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (Top selling electric scooter in india may 2022)

सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेलिंग कंपनी की लिस्ट में ओकीनावा ऑटोटेक पहले नंबर पर रही लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला इलेक्ट्रिक के ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को नहीं पछाड़ सकी।

Ola electric की Ola S1 Pro मई 2022 में बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best electric scooter in india 2022) रही कंपनी ने मई में Ola S1 Pro सबसे ज्यादा 9225 यूनिट्स की बिक्री की है। ओकीनावा प्रैज प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की 7339 यूनिट्स सेल हुई और दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद एथेर 450 एक्स 3667 यूनिट्स, टीवीएस आइक्यूब 2637 यूनिट्स और बजाज चेतक 2544 यूनिट्स के साथ तीसरे, चौथे और पांचवे स्थान पर है।

इसके अलावा आपको बता दें कि नेशनल व्हीकल रजिस्ट्रेशन पोर्टल VAHAN के मुताबिक मई 2022 में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की 39339 यूनिट बिक्री हुई है जो अप्रैल 2022 महीने की तुलना में 20 फ़ीसदी कम है। जानकारों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने जैसी घटनाओं से लोगों के मन में पैदा हुई डर सेमीकंडक्टर की आपूर्ति में समस्या और सप्लाई चैन मैं कमी जैसे कुछ कारक है जिनकी वजह से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री में कमी हुई है।

स्थानइलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल्समई 2022अप्रैल 2022मई 2021
1ओला S1 प्रो9225126980
2ओकीनावा प्रैज प्रो73397196684
3एथर 450X3667377975
4टीवीएस आइक्यूब263714200
5बजाज चेतक2544124631

निष्कर्ष (Conclusion)

देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देखते हुए ईवी क्षेत्र में कई नए स्टार्टअप कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाइक बाजार में उतार रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदने से पहले स्कूटर के परफारमेंस फीचर्स रेंज स्पीड चार्जिंग फैसिलिटी आदि (Best e scooter in india) के बारे में जान लेना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

Zelio Electric Scooter मॉडल्स, प्राइस, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

TVS iQube S और iQube ST वेरिएंट्स के साथ कम दाम में लॉन्च हुई नई 2022 TVS iQube

Odysse V2 और V2+ इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगे 150किमी की रेंज और ड्यूल वाटर-रेसिस्टेंट जैसे दमदार फीचर्स 

Q. – दिल्ली में इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

Ans. – दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक बाइक और ई रिक्शा पर पंजीकृत ग्राहकों को प्रति किलो वाट बैटरी क्षमता के आधार पर ₹5000 (अधिकतम ₹30000) प्रति वाहन सब्सिडी देती है। इसके अलावा दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स और थ्री व्हीलर के पंजीकृत मालिकों को अपने पुराने पंजीकृत आईसीई दोपहिया वाहनों को स्क्रैप करने और डी रजिस्टर करने के लिए स्क्रेपिंग इंसेंटिव के रूप में ₹5,000 देती है।

इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के लिए दिल्ली में रजिस्टर्ड होने वाली पहली एक हजार इलेक्ट्रिक कार ग्राहकों को प्रति वाहन (चार पहिया) प्रति 4 kWh बैटरी क्षमता के आधार पर ₹10,000 सब्सिडी का प्रावधान है। दिल्ली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए रोड टैक्स और वही कल रजिस्ट्रेशन फीस भी फ्री है।

Q. – इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सी कंपनी का बढ़िया है?

Ans. – मई 2022 में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर (top selling electric scooter) कंपनियों में ओकिनावा ऑटोटेक सबसे आगे रही दूसरे नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर इसके बाद एम्पीयर व्हीकल्स, एथर एनर्जी और हीरो इलेक्ट्रिक तीसरे चौथे और पांचवें स्थान पर रही।

सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो मई 2022 में Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा सेल हुई बिक्री के मामले में दूसरे नंबर Okinawa Praise Pro electric scooter रही। इसके बाद मई महीने में Ather 450X, TVS iQube और Bajaj chetak सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर (Best electric scooter in india) रही।

Q. – कौन कौन सी कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही है?

Ans. – पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच ईवी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए देश में नामी कंपनियों के साथ-साथ कई नए नए स्टार्टअप ईवी के क्षेत्र में उतर रही हैं। देश इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनियों के नाम इस प्रकार है-
1) Hero electric
2) Honda electric 
3) Ola Electric 
4) TVS
5) Ather Energy
6) Bounce infinity 
7) Bajaj electric 
8) Okinawa Autotech
9) Okayaev
10) Komaki
11) Eeve electric 
12) Simple one
13) Evtricmotors 
14) Ampere vehicles 
15) One moto
16) E-ashwa
17) GT-Force 
18) Yamaha 
19) Benling India
20) PureEV 
21) Gravton 
22) SESelectric 
23) Odysse
24) Bgauss
25) Ivoomi energy
26) Bikewo
27) Greta electric
28) ebikego
29) Zelioebikes
30) Kwhbikes
31) Revoltmotors
32) Torkmotors
33) Obenev
34) Kabiramobility
35) Joyebike
36) Atumobile

Share This Post

Leave a Comment