आ गया टाटा का इलेक्ट्रिक छोटा हाथी, मिलेगी 154 किलोमीटर की रेंज । Chhota Hathi Price feature range specification in hindi

आ गया टाटा का इलेक्ट्रिक छोटा हाथी Tata Ace EV, मिलेगी 154 किलोमीटर की रेंज, Chhota hathi tata ace electric price, range, charging time, feature, specification in hindi

Tata Ace electric छोटा हाथी

टाटा मोटर्स ने अपना पहला कमर्शियल इलेक्ट्रिक ट्रक, टाटा एस ईवी (Chhota Hathi Tata Ace EV launched) को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने पहली बार 2005 में अपने छोटा हाथी टाटा एस (Chhota Hathi Tata Ace) कमर्शियल कार्गो को पेश किया था, अब 17 साल बाद कंपनी से इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है। स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कंपनी का टाटा एस (Chhota Hathi) सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक है, और यह पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों विकल्पों में उपलब्ध है। टाटा एस का स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 70 परसेंट बाजार हिस्सेदारी है।

कंपनी का मानना है कि भारत में लास्ट माइल डिलीवरी इंडस्ट्री 2024 तक 6-7 बिलियन अमेरिकी डॉलर होने की संभावना है। 2021-22 में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल्स (Electric Commercial Vehicles) की कुल हिस्सेदारी मात्र 0.24% थी। इसे देखते हुए कंपनी टाटा एस ईवी (Tata Ace EV) के साथ इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में कदम रखने जा रही है।

Tata Ace ev एक नई EVOGEN पावरट्रेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा तथा इसमें एक टेक समर्थित फ्लीट एज नाम की फ्लीट मैनेजमेंट सिस्टम दिया जाएगा। Tata Ace इलेक्ट्रिक कमर्शियल मिनी ट्रक में एडवांस्ड बैटरी कॉलिंग सिस्टम और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

टाटा एस के लॉन्च होने के साथ ही कंपनी को 39,000 यूनिट्स के आर्डर भी मिल चुके हैं। दरअसल कंपनी ने प्रमुख लीडिंग ई-कॉमर्स कंपनियों और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे- Amazon, Flipkart, Bigbasket, City link, DOT, Let’s Transport, Morning और Yelo EV के साथ समझौता किया है। जिसके तहत टाटा मोटर्स इन कंपनियों को 39000 टाटा एस ईवी की डिलीवरी करेगी।

टाटा एस ईवी स्पेसिफिकेशन (Tata Ace electric specifications in hindi)

Tata Ace ev, EVOGEN पावर ट्रेन आधारित कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक वाहन है। इसमें एक ए सी इंडक्शन मोटर को 21.3kWh की लिक्विड कूल्ड IP67 सर्टिफाइड लिथियम आयन आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक से जोड़ा गया है जोकि 36bhp मैक्सिमम पावर और 130Nm पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Tata Ace ev की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई की बात करें तो यह 3,800mm लंबा 1,500mm चौड़ा और 2,635mm ऊंचा है। Tata Ace mini truck का वजन 1840 किलोग्राम है। कमर्शियल व्हीकल में ग्रेडेबिलिटी बहुत अहम हो जाती है ग्रेडेबिलिटी का मतलब वाहन के चढ़ाई वाले रस्ते में चढ़ने की क्षमता। Tata ace electric truck में ग्रेडेबिलिटी (Grade-ability) 22% है, मतलब Tata Ace ev फुल लोड में लगभग 12 डिग्री के slop को आसानी से चढ़ सकती है।

टाटा एस ईवी के फीचर्स (Tata Ace EV Features)

टाटा एस इलेक्ट्रिक मिनी ट्रक में 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें रियल पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे एडवांस फीचर शामिल है। टाटा एस ईवी का डिजाइन ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर हल्का और टिकाऊ बनाया गया है।

टाटा इलेक्ट्रिक छोटा हाथी लेने वालों को कोई दिक्कत ना आए इसके लिए कंपनी कई सर्विसेस भी प्रोवाइड कराती है जैसे – डेडीकेटेड सर्विस सेंटर, ब्रेक डाउन होने की स्थिति में स्टैंडबाई व्हीकल सपोर्ट और ऑनसाइट मैकेनिक सपोर्ट के साथ ड्राइवर छोटा हाथी को अच्छे से जान पाए इसके लिए ट्रेनिंग भी प्रोवाइड कराती है

टाटा एस इलेक्ट्रिक रेंज (Tata Ace electric Range)

Tata ace electric सिंगल चार्ज में 154 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी बैटरी फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है और इसमें फास्ट और रेगुलर चार्जिंग के लिए दो अलग-अलग पोर्ट दिए गए हैं।

टाटा एस इलेक्ट्रिक चार्जिंग टाइम (Tata Ace electric charging time)

फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल कर के टाटा एस इलेक्ट्रिक ट्रक को 105 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है, वही नियमित चार्जर से चार्जिंग करने पर 20% से 100% चार्ज करने में 6 से 7 घंटे का समय लेती है। Ace ev चार्जिंग के लिए 15 एंपियर का होम प्लग सॉल्यूशन और ऑन बोर्ड चार्जर के साथ आता है।

टाटा एस इलेक्ट्रिक का लोड कैपेसिटी (Tata Ace ev load capacity) 

Ace ev की लोडिंग स्पेस 208 cubic feet है, और इसमें 600 तक का वजन लोड किया जा सकता है।

टाटा एस ईवी की कीमत (Chhota Hathi Price in india) 

टाटा के इलेक्ट्रिक Chhota Hathi के Price की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत (Chhota Hathi Price) 9.22 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) रुपये रखा गया है।

टाटा एस ईवी डिलीवरी (Tata Ace ev delivery date)

टाटा मोटर्स, ने अपने टाटा ऐस इलेक्ट्रिक कार्गो वैन की डिलीवरी शुरू कर दी है ऐस ईवी का पहला खेप प्रमुख ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कूरियर कंपनियों, और उनके लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर्स जैसे – अमेज़न, डेल्लीवरी, डीएचएल (एक्सप्रेस एंड सप्लाई चेन), फेडएक्स, फ्लिपकार्ट, जॉनसन एंड जॉनसन कंज्यूमर हेल्थ, MoEVing , सेफएक्सप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग क्यों लगती है, इलेक्ट्रिक स्कूटर को आग से कैसे बचाएं?

इलेक्ट्रिक वाहन लेने से पहले समझें इसके लाभ और हानि

Q. – टाटा ऐस की क्षमता कितनी है?

Ans. – छोटा हाथी टाटा एस इलेक्ट्रिक लोड कैपेसिटी 600kg की है।

Q. – Is Tata Ace Electric?

Ans. – जी हां टाटा मोटर्स ने अपने सबसे पॉपुलर स्माल कमर्शियल व्हीकल टाटा एस का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर दिया है।

Q. – छोटा हाथी कितना एवरेज देता है?

Ans. – टाटा एस छोटा हाथी का इलेक्ट्रिक मॉडल एक बार चार्ज करने पर 154 किलोमीटर का रेंज एवरेज देती है।

Q. – टाटा ऐस ईवी की रेंज कितनी है?

Ans. – Q. – टाटा ऐस ईवी सिंगल चार्ज में 154 किलोमीटर की रेंज देती है। Tata Chhota Hathi में 21.3Kwh की Li-ion बैटरी दी गई है इसकी बैटरी फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है और 105 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

Share This Post

6 thoughts on “आ गया टाटा का इलेक्ट्रिक छोटा हाथी, मिलेगी 154 किलोमीटर की रेंज । Chhota Hathi Price feature range specification in hindi”

Leave a Comment